लॉयन न्यूज, बीकानेर। प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में किए गए नवाचार के तहत बीकानेर के राजकीय तेलीवाड़ा विद्यालय ने भी कुछ अलग किया। जानकारी के अनुसार आज कक्षा 6 से 12 वीं तक के परिणाम की घोषणा पर यह खास नवाचार किया गया। बताया जा रहा है कि इस दौरान शिक्षकों ने बच्चों को तिलक लगाकर प्रवेशोत्सव मनाया।

विद्यालय की वीओ-समन्वयक सुमन रंगा ने बताया कि राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद् के निर्देशानुसार शिक्षा में गुणात्मक सुधार, नामांकन अभिवृद्धि, बाल उत्सव, विद्यालय में ठहराव बढ़ानें तथा अन्य गतिविधियों में जनसमुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक बालसभाएं करवाई गई। जिसमें सभी शिक्षाधिकारियों को अपने-अपने ब्लॉक के अधीनस्थ सभी पीईओ, प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक से समन्वय रखते हुए बाल सभाएं कराने के निर्देश दिए हैं। जानकारी के अनुसार अब शिक्षक अपने विद्यार्थियों को चौपालों, सार्वजनिक स्थानों आदि जगहों पर ले जाकर उनके विकास के लिए काम करेंगे।