लॉयन न्यूज, बीकानेर/अजमेर। पिछले दिनों साक्षात्कार और सहायक वन संरक्षक और फॉरेस्ट रेंज अधिकारी परीक्षा स्थगित करने वाले राजस्थान लोक सेवा आयोग ने पांच भर्ती परीक्षाओं की तिथियां जारी की हैं। यह परीक्षाएं नवंबर और दिसंबर में जयपुर और अजमेर मुख्यालय पर कराई जाएंगी। सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में फिजियोथेरेपेस्टि स्क्रीनिंग परीक्षा-2018 का आयोजन 23 नवंबर को होगा। कृषि विभाग में कृषि अनुसंधान अधिकारी (कृषि रसायन संवीक्षा परीक्षा)-2020 का आयोजन 24 नवंबर को होगा। इसी तरह फैक्ट्री एवं बॉयलर्स विभाग में इंस्पेक्टर फैक्ट्री एवं बॉयलर्स संवीक्षा परीक्षा-2020 का आयोजन 25 नवंबर को होगा। इसी तरह व्याख्याता स्कूल शिक्षा परीक्षा-2020 (संस्कृत शिक्षा) का आयोजन 14 से 18 दिसंबर और सहायक कृषि सांख्यिकी अधिकारी परीक्षा-2020 (कृषि विभाग)का आयोजन 21 दिसंबर को होगा। मालूम हो कि हाल में सीएम अशोक गहलोत ने आरपीएससी सहित अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड को भर्ती परीक्षाएं और साक्षात्कार समय पर कराने का आग्रह किया था।