लॉयन न्यूज, बीकानेर। महाभारत काल में युद्ध के नियमों में से एक नियम था के सूर्यास्त के बाद युद्ध नहीं लड़ा जाता था। लेकिन मौजूदा दौर में सियासत में कोई नियम लागू नहीं होता है। राजस्थान में पूर्व में चिकित्सा मंत्री रह चुके राजेन्द्र राठौड़ और वर्तमान चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के बीच दोपहर में शुरू हुआ ट्वीट युद्ध अब तक जारी है। दिन भर में दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर छिंटाकशी की है। जिसमें पूरानी बातों से लेकर शायरी तक से एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाये गये हैं।
दरअसल ये शुरू हुआ रघु शर्मा के एक बयान से जिसमें उन्होंने राजेन्द्र राठौड़ को निशाना बनाते हुए कहा कि राजेन्द्र राठौड़ न तीन में है न तेरह में, वो ना वसुंधरा खेमे है और ना ही सतीश पूनिया के खेमे में।

देखें क्या कहा दोनों नेताओं ने एक दूसरे को