सलमान के घर पर फायरिंग का मामला
लॉयन न्यूज,बीकानेर,18 अप्रेल। बीते रविवार की अलसुबह को मुंबई में बॉलीवुड़ एक्टर सलमान खान के घर पर फायरिंग के मामलें में गिरफ्तार दोनों शूटरों से पुछताछ जारी है। क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार दोनों आरोपियों ने सलमान को मारने के इरादे से नहीं, बल्कि सिर्फ एक्टर को डराने के मकसद से उनके घर के बाहर फायरिंग की थी। मामले में क्राइम ब्रांच ने अब तक बिहार में दोनों आरोपियों के परिवार वालों के बयान भी दर्ज कर लिए हैं। इसके अलावा क्राइम ब्रांच अब तक हरियाणा और बाकी राज्यों से तकरीबन 7 लोगों को बुलाकर पूछताछ कर चुकी हैं। बता दे कि फायरिंग के इस मामले में लॉरेंस गैंग का नाम आया था। लॉरेंस के भाई अनमोल ने सोशल मीडिया पोस्ट कर इस फायरिंग की जिम्मेवारी ली थी। अनमोल ने इसमें लिखा की थी कि यह वार्निंग है। इस फायरिंग के मामले में गैंगस्टर गोल्ड़ी बराड़,रोहित गोदारा,काला जेठेड़ी का नाम भी आया था।