लॉयन न्यूज, वाशिंगटन। सिंगर और ‘द वॉइस’ की रनर अप रह चुकी मेघन लेंसी को एक ऐसी जहरीली मकड़ी ने काट लिया कि उसके चेहरे पर छेद ही हो गया। अपने चेहरे के इस हाल को लेकर वह परेशान तो है लेकिन खुश है कि वह आज जिंदा है।
फरवरी माह में एक दिन जब वह सुबह सोकर उठी तो उसे अपने चेहरे पर अजीब सी झुनझुनी हुई। उसने देखा तो उसके हाथ में उसे एक बड़ी और मरी हुई मकड़ी दिखी। वास्तव में उसे एक भूरे रंग की जहरीली मकड़ी ने काट लिया था जो कि आमतौर पर दक्षिण मध्य और मिडवेस्टर्न यूनाइटेड स्टेट्स में पाई जाती है।
लेंसी के चेहरे पर पहले सूजन होने लगी, इसके बाद मांसपेशियों में ऐंठन हुई और पूरे शरीर में दाने हो गए। हर दिन कुछ नए लक्षण नजर आने लगे। हालांकि मकड़ी के काटने के बाद वह तुरंत इलाज के लिए भागी लेकिन एंटीबायोटिक और सलाइन के बावजूद, इतनी सूजन हुई कि उसकी आंखें लगभग बंद ही हो गई। इसके बाद दूसरे लक्षण सामने आने लगे।
लिंसे के मुताबिक मेरी हालत बिगड़ रही थी और नौंवे दिन तो नेक्रोसिस शुरू हो गया यानी मेरी त्वचा के सेल्स मृत होने लगे। इसकी वजह से मेरे चेहरे में एक छेद हो गया।

लिंसे ने कहा साउथ कैरोलिना में एक घाव विशेषज्ञ से परामर्श के बाद चीजें सुधरने लगीं। उसे हाइपरबेरिक चैंबर ट्रीटमेंट से गुजरना पड़ा और तीन सैशन के बाद तुरंत परिणाम दिखने लगे। लिंसे को नहीं पता कि उसके चेहरे पर यह दाग हमेशा रहेगा या नहीं लेकिन एक दर्द महसूस होता है लेकिन फिर भी मैं खुश हूं कि मैं जिंदा हूं।