सीसीटीवी में कैद हुई वारदात,जांच में जुटी पुलिस

लॉयन न्यूज नेटवर्क। चूरू जिले के साहवा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात कैम्पर लेकर आए करीब पांच-छह बदमाश पीएनबी का बैंक का एटीएम उखाड़कर ले गए। वारदात बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। एटीएम में करीब साढ़े नौ लाख रूपए बताए जा रहे है। साहवा पुलिस के अनुसार, शनिवार रात 1 बजकर 58 मिनट पर कैम्पर गांड़ी लेकर आए पांच-छह बदमाश पीएनबी बैंक के एटीएम रूम में घुसे और एटीएम को उखाड़कर कैंपर में रख लिया। 2 बजकर 4 मिनट पर कैंपर लेकर मौके से फरार हो गए। महज 6 मिनट में बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दे दिया। पुलिस के अनुसार एटीएम के ऊपर बने कमरे में रहने वाले व्यक्ति ने तोडफ़ोड़ की आवाज सुनी। नीचे देखने पर उसे एक कैंपर गाड़ी दिखाई दी। उसने तुरन्त घटना की सूचना फोन कर साहवा पुलिस थाने में दी। जिस पर पुलिस जाब्ता तुरंत मौके पर पहुंचा और वहां से कैंपर लेकर भागते हुए बदशामों का पीछा भी किया।

 

लेकिन घना कोहरा होने की वजह आरोपी भाग निकले। उन्हें पकडऩे के लिए हनुमानगढ़ और चूरू जिले में कड़ी नाकाबंदी करवाई गई है। एटीएम में करीब साढ़े नौ लाख रूपए हैं। पीएनबी बैंक का एटीएम उखाड़ ले जाने की घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच करने में लगी है। अलग-अलग लोकेशन के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। दूसरी ओर देखा जाए तो बैंक प्रशासन के द्वारा भी एटीएम में कोई भी सुरक्षा गार्ड नहीं लगाया गया है। घटना के समय एटीएम पर कोई नहीं था। एसपी प्रवीण नायक नूनावत के अनुसार, वारदात के बाद से ही जिले की पुलिस टीम लगी हुई है। सुबह एफएसएल, एमओबी की टीम मौके पर पहुंच गई है। साइबर एक्सपर्ट की टीम अलग अलग जगह के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। चूरू सहित पड़ोसी जिले में भी कड़ी नाकाबंदी की गई है। सर्किल के पुलिस अधिकारियों और डीएसटी की टीम मामले की जांच में लगी हुई है।