24 घंटे के भीतर अपहृत नाबालिग किशोरी और अपहरणकर्ता नाबालिग किशोर को दस्तयाब


– एक बाइक भी पुलिस ने की जब्त
लॉयन न्यूज नेटवर्क। एक नाबालिग युवती के अपहरण तथा पोक्सो एक्ट के मामले में मेड़ता सिटी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर अपहृत नाबालिग किशोरी और अपहरणकर्ता नाबालिग किशोर को दस्तयाब कर लिया है। साथ ही अपहरण में उपयोग ली गई एक बाइक भी पुलिस ने जब्त की है।
मेड़ता सिटी पुलिस के अनुसार 6 जनवरी को एक व्यक्ति ने मेड़ता सिटी थाने में रिपोर्ट पेश की। रिपोर्ट में बताया कि मेरी 16 साल की नाबालिग बेटी को सुबह करीब 6 बजे एक नाबालिग युवक बहला-फुसलाकर मेरे घर से भगाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और 24 घंटे में गठित की गई पुलिस की टीम ने नाबालिग किशोरी और नाबालिग युवक दोनों को दस्तयाब कर लिया। पुलिस ने अपहर्ता बालिका को अध्यक्ष बाल कल्याण अधिकारी के समक्ष पेश कर उसके माता-पिता को सौंप दिया। जबकि नाबालिग अपहरणकर्ता बालक को निरूद्ध कर अपहरण में काम में ली गई बाइक। अपहरणकर्ता बालक को किशोर न्याय बोर्ड नागौर में पेश किया जाएगा।