सिंथेसिस की खुशबू ने देश में फैलाई अपनी प्रतिभा की खुशबू, आयी देश में चौथे नंबर पर
लॉयन न्यूज,बीकानेर। सिंथेसिस के प्रबंधक निदेशक मनोज कुमार बजाज ने बताया की बीएचयू यूईटी से बीएससी एग्रीकल्चर और अन्य यूजी कॉर्सेज की प्रवेश परीक्षा में संस्थान की खुशबू मेहरड़ा ने संपूर्ण भारत में अपनी केटेगरी में चतुर्थ रैंक प्राप्त की है। इनके पिता धर्माराम सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल व माता रंजन सरकारी स्कूल में अध्यापिका के पद पर कार्यरत हैं। अन्य उच्च रैंक प्राप्त करने वालों में सिमरन कालर, धीरज पँवार, चन्द्रशेखर, आंचल ढिल्लन, हर्षिता गहलोत, सुजल राजपुरोहित, गनीव बरार और रेणु कुमावत ने हैं। अभी संस्थान की तरफ से ऑनलाइन क्लासेज चालू है और इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से सिन्डीजी एप डाउनलोड कर ज्वॉइन कर सकते हैं। अभी ऑनलाइन कोर्स में प्रतिमाह ली जाने वाली फीस ऑफलाइन में शत् प्रतिशत एडजस्ट कर दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए 0151-2206735, 80030948-91/92/93 पर संपर्क करें।