लॉयन न्यूज, बीकानेर। राजस्थान के बूंदी जिले में एक दर्दनाक हादसे में 35 लोगों की मौत की खबर है। अभी तक करीब 25 शव निकाले जा चुके हैं। कई घायलों को नदी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा यात्रियों से भरी बस पापडी गांव के पास मेज नदी में गिरने से हुआ। जहां बताया जा रहा है कि नदी में गिरने के बाद बस पूरी तरह उल्टी हो गई। इस कारण यात्रियों को बाहर निकलने का मौका नहीं लगा। इस हादसे में चालक की लापरवाही सामने आई है। बताया जा रहा है कि बस काफी स्पीड में थी। घटना के बाद मौके पर कोहराम की स्थिति बन गई। नदी में डूबते यात्रियों की चीख-पुकार से हड़कंप मच गया। हादसा क्यों हुआ, इसके वास्तविक कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। राहत बचाव कार्य जारी है। हादसा बूंदी के लाखेरी थाना क्षेत्र में हुआ।