बाप/जोधपुर।  एक तरफ राज्य सरकार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत प्रत्येक वंचित बीपीएल परिवार का घर विद्युत से रोशन करने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही के कारण रोशनी आने से पूर्व ही बीपीएल परिवारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

 ऐसा ही कुछ बाप ब्लॉक में देखने को मिल रहा है। यहां पर पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत हो रहे कार्य में ठेकेदार द्वारा लापरवाही बरती जा रही है।

जानकारी के अनुसार पण्डित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत करीब दो माह पूर्व मण्डोर से एकलथली व अलाबक्स की ढाणी होते हुए रेलवे स्टेशन तक विद्युत पोल गड़ाई व तार खिंचाई का कार्य हुआ था। ठेकेदार द्वारा उक्त कार्य में तय मापदण्ड अनुसार वर्क नहीं करवाया गया, इस कारण दो दिन पूर्व आई हल्की आंधी से इस लाइन के 40 पोल धराशायी होकर जमीन पर गिर गए।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार के कार्मिकों ने पोल को जमीन में ठीक से नहीं गाड़ा तथा न ही सपोर्ट ताण लगाई गई। विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विद्युत पोल को 5 फीट जमीन में गाडऩा जरूरी है तथा प्रत्येक दो-तीन पोल बाद एक पोल के ताण लगानी पड़ती है। इस कार्य में ऐसा नहीं हुआ है।

जांच की मांग

इस संबंध में ग्रामीणों ने जिला कलक्टर व विभाग के आला अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर इस मामले की जांच करवाकर धराशायी हुए विद्युत पोल को ठीक करवाने की मांग की है।