तिरुपुर। तमिलनाडु में असेंबली इलेक्शन के लिए 16 मई को वोटिंग होनी है। इसके पहले यहां के तिरुपुर जिले में शनिवार तड़के इलेक्शन कमीशन की टीम ने तीन टैंकरों से करीब 570 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। माना ये जा रहा कि इस पैसे का इस्तेमाल इलेक्शन के दौरान होना था। हालांकि, कमीशन की तरफ से अभी इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा गया है।कैसे हुई बरामदगी…
– जानकारी के मुताबिक, शनिवार तड़के इलेक्शन कमीशन की फ्लाइंग स्कवॉड तिरुपुर जिले के चेंगापल्ली में चेकिंग कर रही थी।
– इसी दौरान वहां से तीन टैंकर गुजरे। अफसरों ने उन्हें रुकने का इशारा किया।
– टैंकरों के ड्राइवरों ने रुकने की बजाए इनकी रफ्तार बढ़ाकर वहां से भागने की कोशिश की।
– अफसरों और पुलिस टीम ने इनका पीछा किया और काफी दूर जाकर इन्हें रोकने में कामयाब हुए।
 बैंकों का बताया कैश लेकिन डॉक्युमेंट्स नहीं दिए
 – टैंकरों के ड्राइवरों से अफसरों से पूछताछ की। ड्राइवरों ने कहा कि ये कैश वो आंध्र प्रदेश से ला रहे हैं। ये रकम एक बैंक की है।
– लेकिन जब इनसे कैश के डॉक्युमेंट्स मांगे तो वे इन्हें पेश नहीं कर पाए। इसके बाद तीनों कंटेनर जब्त कर लिए गए।
– बता दें कि इलेक्शन कमीशन तमिलनाडु में प्रचार अभियानों की जांच के दौरान 100 करोड़ रुपए जब्त कर चुका है।
 16 मई को है वोटिंग: जया और डीएमके में है मुकाबला
 2011 में एआईएडीएमके की जे. जयललिता 234 में से 150 सीटें जीतकर सत्ता में आई थीं।
– पिछले पांच साल में कई बार वो सुर्खियों में रहीं। यहां तक कि उन्हें जेल जाना पड़ा और सीएम की कुर्सी भी छोड़नी पड़ी।
– जेल से रिहा होकर वो एक बार फिर सीएम की कुर्सी पर हैं।
– उनका मुकाबला करुणानिधि की पार्टी डीएमके से है। डीएमके को पिछले विधानसभा चुनाव में 23 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था।
– लोकसभा चुनाव में मिली सफलता के बाद बीजेपी भी यहां अपने लिए संभावनाएं तलाश रही है।
 तमिलनाड़ु में कुल विधानसभा सीटें- 234
पार्टी सीट (2011 विधानसभा चुनाव में)
एआईएडीएमके – 150
डीएमडीके – 29
डीएमके – 23
कांग्रेस – 5
अन्य – 27
 तमिलनाड़ु में कुल लोकसभा सीटें- 39
पार्टी सीट (2014 लोकसभा चुनाव में)
एआईएडीएमके – 37
डीएमडीके – 29
बीजेपी – 1
अन्य – 1