लॉयन न्यूज,बीकानेर,2 जुलाई। आज शाकद्वीपीय ब्राहम्ण शोडश गोत्रीय सूर्य मंदिर प्रन्यास समिति के तत्वधान में श्यामोजी वंश सेवगान बगेची में यू.पी.एस.सी सिविल सेवा 2022 में चयनित डॉ. मुदिता शर्मा, उनके पिता भगवती लाल, माता पार्वती देवी एवं ताउजी तथा भाई का अभिनंदन किया गया। अभिनंदन समारोह की अध्यक्षता जेठमल सेवग(बाबूलाल ) एवं मुख्य अतिथि मुदिता शर्मा,विशिष्टगण निर्मल कुमार शर्मा ,भारती शर्मा, अंजू शर्मा, राधेश्याम सेवग रहे।

 

इस समारोह में श्यामों जी वंश सेवगान बगेची बीकानेर, शाकद्वीपीय ब्राहम्ण चेरिटेबल ट्रस्ट बीकानेर भी शामिल रहा। समारोह का संचालन रितु शर्मा ने किया। अध्यक्ष सूर्य मंदिर प्रन्यास मदन गोपाल शर्मा एवं संयोजक जेठमल शर्मा ने अवगत करवाया की इस समारोह में 31 शाकद्वीपीय बंधुओं का भी अभिनंदन किया गया। सभी वक्ताओं ने भाषण में कहा कि डॉ. मुदिता शर्मा की तरह सभी शाकद्वीपीय ब्राहम्ण अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ संस्कार देकर समाज में चेतना जगाए।

 

डॉ. मुदिता शर्मा ने चारभुजा नाथ, श्रीराम तथा गणेश भगवान के माध्यम से अध्ययनरत बच्चों को अध्ययन करने के बारे में अवगत कराया। इस दौरान शिवचन्द भोजक (एडवोकेट),हरीश बी. शर्मा,बृजमोहन शर्मा,उमेश कुमार शमा,गणेश कुमार शर्मा(एडवोकेट), दीपक शांडिल्य (सहायक प्रोग्रामर), जगदीश कुमार,चन्द्र कुमार,मदन गोपाल शर्मा (अध्यक्ष) शा.ब्रा.षो.गो. सूर्य मंदिर प्रन्यास शामिल रहें।