लॉयन न्यूज, बीकानेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित 12 वीं कला वर्ग का परिणाम में मरुधर नगर स्थित एनआरएस विद्यालय में एक बार फिर से अपनी श्रेष्ठता सिद्ध की है। कला वर्ग में कक्षा 12 की छात्रा श्वेता झा ने 91.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम व अमन विश्नोई 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। विद्यालय के 75 प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी तथा 25 प्रतिशत विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी मैं परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय के 100 प्रतिशत परीक्षा परिणाम की परंपरा को कायम रखा है। छात्रा श्वेता झा ने राजनीति विज्ञान में 99 अंक हासिल किए। 30 प्रतिशत विद्यर्थियों ने राजनीति विज्ञान में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

विद्यर्थियों की इस उपलब्धि पर शाला में हर्षोल्लास का माहौल है। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर आर एस पी ग्रुप ऑफ स्कूल्स के सीईओ आदित्य स्वामी , सीएएओ उमेश शर्मा व सीनियर विंग इंचार्ज डॉ रमेश चौधरी ने विद्यार्थियों व उनके परिवारजनों को शुभकामनाएं दी हां उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। साथ ही अभिभावकों को विश्वास दिलाया है की विद्यालय का प्रयास रहेगा की अध्ययनरत विद्यार्थी सदैव मेहनत से अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें।