लॉयन न्यूज, बीकानेर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर मंगलवार को पलाना के राजकीय बालिका सैकण्डरी स्कूल में विशेष बाल ग्राम सभा का आयोजन किया गया। बाल कल्याण समिति, राजस्थान पुलिस के बाल तस्कर विरोधी प्रकोष्ठ और चाइल्ड लाइन के संयु?त तत्वावधान् में आयोजित कार्यक्रम में कोलायत विधायक भंवर सिंह भाटी, जिला प्रमुख सुशीला सींवर तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर अतिथि के रूप में मौजूद थे।

अतिथियों ने बाल अधिकारों के संबंध में जानकारी दी। बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष वाई के शर्मा ‘योगी ने बताया कि बाल अधिकारिता दिशानिर्देश के अनुसार 2014 से विशेष बाल सभाओं का आयोजन किया जा रहा है। इसके माध्यम से बालश्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, भिक्षावृति, मारपीठ आदि की रोकथाम एवं उपायों के बारे में जानकारी दी जाती है। चाइल्ड लाइन के समन्वयक चेनाराम ने आभार जताया। इस अवसर पर बाल कल्याण समिति सदस्य हाजरा बानो, अरूणा भार्गव, जयश्री पारीक, सरपंच रामगोपाल, बाल तस्कर विरोधी प्रकोष्ठ प्रभारी गोपाल सिंह, मनोहर लाल सहित जनप्रतिनिधि, ग्रामीण एवं विद्यार्थी मौजूद थे। इस दौरान राजकीय सीनियर सैकण्डरी स्कूल में ‘कन्या उपवन अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।
—–