[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext=" खबर को सुनें "]
January 03, 2024


साउथ अफ्रीका 55 रन पर ऑलआउट, भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर





मोहम्मद सिराज ने झटके छ: विकेट
लॉयन न्यूज नेटवर्क। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में साउथ अफ्रीका 55 रन ही पर ऑलआउट हो गए। भारत के खिलाफ टीम अपने सबसे छोटे स्कोर पर आउट हुई। केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में साउथ अफ्रीका 23.2 ओवर ही बैटिंग कर सकी। भारत से तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका काइल वेरियन ने 15 और डेविड बेडिंघम ने 12 रन बनाए। बाकी बैटर्स 6 रन का स्कोर भी पार नहीं कर सके। भारत से जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार को 2-2 विकेट मिले।