मुंबई एयरपोर्ट : बिना पायलट घंटों खड़ा रहा विमान, नाराज यात्रियों ने Twitter-FB पर इस बारे पोस्ट डालना शुरू किया

मुंबई। एयर इंडिया को सोशल मीडिया की ताकत अहसास का तब हुआ, जब मुंबई हवाई अड्डे पर बंगलूरू जाने के लिए तैयार खड़ी फ्लाइट पायलट उपलब्ध नहीं होने के चलते घंटों खड़ा रहना पड़ा। नाराज यात्रियों ने ट्विटर और फेसबुक पर इस बारे पोस्ट डालना शुरू कर दिया। डीजीसीए से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर टैग कर मदद की अपील की। अचानक शुरू हुए इस ऑनलाइन कैंपेन की सूचना ने सरकारी तंत्र को हिला कर रख दिया।

नागरिक उड्डयन और पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने तत्काल एक अतिरिक्त पायलट की व्यवस्था करवाई, जिसके बाद फ्लाइट उड़ान भर सकी। घटना रात 8:15 बजे के करीब बेंगलुरु से जाने वाली फ्लाइट शुरु हुआ। फ्लाइट में जब यात्रियों के बैठने के बाद केबन क्रू की ओर से घोषणा की गई कि फ्लाइट के लिए कोई पायलट उपलब्ध नहीं है। क्योंकि डीजीसीए की तरफ से जारी निर्देशों के अनुसार पायलट दिन भर के लिए निश्चित अधिकतम घंटों की उड़ान पूरी कर चुके हैं। नागरिक उड्डयन और पर्यटन राज्यमंत्री महेश शर्मा ने यात्री नारायण चिपलूंकर के ट्वीट पर तुरंत प्रतिक्रिया दी। शिकायत की प्रामाणिकता जांचने के बाद एयर इंडिया के चेयरमैन अश्विनी लोहानी ने तुरंत एक अतिरिक्त पायलट की व्यवस्था कराई। पूरे मामले पर अभी तक एयर इंडिया की ओर से कोई बयान नहीं आया है।