लॉयन न्यूज, मुंबई। सिंगर सोनू निगम के अज़ान वाले विवादित बयान के चर्चे हर जगह हैं और लगता है कि यह मुद्दा जल्द खत्म होने वाला नहीं है। जिस तरह आए-दिन उनके बयान को लेकर हमले किए जा रहे हैं, लग रहा है कि सोनू की परेशानियां इतनी जल्दी टलने वाली नहीं हैं। अब तो सोनू के खिलाफ फतवा तक जारी हो गया है। फतवे के अनुसार उन्हें गंजा करने वाले को 10 लाख रूपये का इनाम मिलेगा।

सोनू के बयान के खिलाफ पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक संयुक्त परिषद के उपाध्यक्ष सैयद शा अतेफ अली अल कादरी ने फतवा जारी कर दिया है मौलवी ने कहा है कि अगर कोई सोनू को गंजा कर, उसे फटे पुराने जूते की माला पहना कर, पूरे देश में घुमा सकता है, तो मैं उसे 10 लाख का इनाम दूंगा। सोनू जैसे लोगों को देश से बाहर कर देना चाहिए।

सोनू निगम को उन्होंने राष्ट्र विरोधी बताया और यह भी कि उनका संगठन, कोलकाता के रानी रशमोनी ऐवन्यू में एक विशाल रैली निकालेगा, जिससे सोनू निगम और संघ को एक संदेश जाए।

इस फतवे को लेकर सोनू कहां चुप बैठने वाले थे। उन्होंने दूसरा ट्वीट कर लिखा कि आज 2 बजे आलिम मेरे घर मुझे गंजा करने आएगा। मौलवी, अपने 10 लाख तैयार रखो।

उन्होंने प्रेस को भी इनवाइट किया। उन्होंने लिखा कि प्रेस भी चाहे, तो इसमें 2 बजे मौजूद रह सकती है।