कैंसर से लड़ रही सोनाली शामिल हुई प्रियंका के जश्र में, -बता दिया कि हौसलों के सामने मौत का कद है छोटा
लॉइन न्यूज, नई दिल्ली। कैंसर से जिन्दगी की लड़ाई लड़ रही अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने सकारात्मक सोच व हौसले की एक मिसाल पेश की है। वह हाल ही में प्रियंका के शादी पूर्व जश्र में शामिल होकर बता दिया है कि हौसलों के सामने मौत का कद छोटा होता है। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे इन दिनों अमेरिका के न्यूयॉर्क में कैंसर का इलाज करवा रही हैं, सोनाली बेंद्र कैंसर का इलाज करवाने के दौरान किसी भी खास मौके से चूक नहीं रही हैं. सोनाली बेंद्रे बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की शादी से पहले के जश्न में शामिल हुईं और जिंदगी के इस नए पड़ाव के लिए प्रियंका को ढेर सारी शुभकामनाएं दीं। सोनाली ने गुरुवार रात प्रियंका और अभिनेत्री नीतू कपूर के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में वह लाल रंग की पोशक और एक विग में दिखीं।
सोनाली बेंद्रे ने इस पोस्ट के साथ लिखा है -किसी के खास पलों में शरीक होना हमेशा अच्छा लगता है. तब ये और रोचक हो जाता है जब वो किसी करीबी दोस्त की पार्टी हो, कितनी शानदार शाम थी, आपकी ब्राइडल शॉवर पार्टी प्यार और हंसी से भरपूर थी। आप अपने जीवन में नया कदम रखने जा रही हैं, कामना करती हूं कि इससे भी ज्यादा प्यार और हंसी आपकी जिंदगी में बनी रहे। आपको ढेर सारी शुभकामनाएं और बहुत सारा प्यार – सोनाली बेंद्रे ने ये सारी बातें प्रियंका चोपड़ा के लिए कही हैं।