लॉयन न्यूज, बीकानेर। प्रदेश की जेलों में कोरोना लगातार पैर पसार रहा है। अब कोटा सेंट्रल जेल में कुछ बंदी और स्टाफ में संक्रमण के लक्षण मिले हैं। ये सभी पॉजीटिव हैं या फिर सामान्य लक्षण है इसके लिए आज सवेरे से बंदियों और स्टाफ की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि इसकी रिपोर्ट शाम तक मिल सकती है। जिन भी बंदियों और स्टाफ के टेस्ट किए गए हैं उनको सभी से अलग रखा गया है। जेलों और पुलिस थानों में संक्रमण का भी सबसे ज्यादा खतरा है। जेलों में बंदियों को संक्रमण से बचाने के लिए दो सप्ताह तक हर नए बंदी को अलग रखा जाता है लेकिन उसके बाद भी केस सामने आ रहे हैं। कोटा जेल से पहले जयपुर जिला जेल, जयपुर सेंट्रल जेल, झुझनूं जेल, डूगरपुर जेल, भरतपुर जेल समेत अन्य कई जेलों में स्टाफ और बंदी संक्रमित मिल चुके हैं।

 

हांलाकि अच्छी बात यह है कि सभी बंदी और स्टाफ सही भी हो चुके हैं। पिछले दिनों तो जेल डीजी बीएल सोनी खुद भी संक्रमित हो गए थे। वे प्रताप नगर जेल का दौरा करने गए थे। इस जेल में एक साथ बीस से भी ज्यादा बंदी और स्टाफ पॉजीटिव आया था। जेल डीजी पद की नई जिम्मेदारी मिलने के बाद सोनी का यह पला दौरा था। इस दौरे से लौटने के बाद तबियत बिगड़ी तो कोरोना टेस्ट कराया। वह टेस्ट पॉजीटिव आया। उसके बाद उन्होनें खुद को घर में ही क्वारेंटीन कर लिया। अब वे स्वस्थ हैं।