शादी के सपने दिखाए और भगा लाया
भादरा। . असम व बंगाल से बहला-फुसलाकर भगाई लड़कियों को शादी के नाम पर बेचने वाले गिरोह को पुलिस ने गुरुवार को गांव कलाना से दबोचा। आरोपितों ने एक किशोरी व दो युवतियों को बंधक बनाकर घर में रखा हुआ था। गिरोह की एक महिला सहित चार जनों को गिरफ्तार किया गया है। भादरा थाने के एसआई महेश कुमार ने बताया कि विवाह के नाम पर लड़कियों को बेचने के आरोप में संतोष देवी (24) पत्नी पालाराम उर्फ धर्मपाल व उसके पुत्र राजेश उर्फ कालू (24) कुमार निवासी दोनों कलाना तथा जहरूल ईस्लाम (45) पुत्र जुलान अली व निवासी सोलापुर पोस्ती थाना फकीरगंज असम व अली अहमद (45) पुत्र तुजामल निवासी बंगालीपारा थाना भरपेटा जिला फकीरगंज असम को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उनको न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवा दिया गया। पुलिस के अनुसार गांव कलाना में तीन लड़कियो को बंधक बनाकर रखने व उनको शादी के नाम पर बेचने के प्रयास की सूचना मिली थी। इस पर कार्रवाई करते हुए कलाना में संतोष देवी के घर छापा मारा गया। वहां बंधक बनाकर रखी गई मरजीना बेगम (19) पुत्री सदीक अली निवासी जलसर बाजार फकीरगंज व अनूपा (12) पुत्री जोईनल निवासी जिला होजोई, असम तथा सुनीता मांझी (25) पुत्री मदनलाल मांझी निवासी चूहापड़ा चाय बागान, बंगाल को बरामद किया गया।
शादी का दबाव
पीडि़त मरजीना बेगम ने पुलिस को बताया कि जहरूल ईस्लाम व अली अहमद उनको घरों में अच्छा काम व वेतन दिलवाने का सपना दिखाकर घर से भगाकर ले आया। तीनों को गांव के एक घर में बंधक बनाकर रखा। आरोपित उन पर विवाह का दबाव बना रहे थे।