अजमेर।  माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान की सीनियर सैकंडरी विज्ञान और वाणिज्य वर्ग का परीक्षा परिणाम 16 मई को जारी किया जाएगा। परीक्षा परिणाम सायं 6 बजे बोर्ड कार्यालय में घोषित होगा। राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का परिणाम भी एक दो दिन में जारी करने की उम्मीद है।

बोर्ड अध्यक्ष प्रोफेसर बी. एल. चौधरी ने बताया कि परीक्षा परिणाम तैयार हो चुका है। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट के अलावा पत्रिका. कॉम पर भी देखा जा सकता है। सीनियर सैकंडरी विज्ञान वर्ग में एक लाख 97 हजार विद्यार्थी पंजीकृत है जबकि वाणिज्य वर्ग में 51 हजार 542 विद्यार्थी पंजीकृत है। परिणाम के साथ ही इन दोनों परीक्षाओं की मेरिट भी जारी होगी।

रीट का परिणाम भी एक दो दिन में

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट का परिणाम भी एक दो दिन में जारी होगा। राज्य में 15 हजार अध्यापकों की भर्ती के लिए कुल 8 लाख 13 हजार 977 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी है।