एनेक्सी भवन में आग लगने की सूचना के बावजूद इस भवन के भूतल में जनता दल यूनाइटेड की कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी

नई दिल्ली। संसद भवन के एनेक्सी में आज दिन में अचानक आग लग गई, जिससे पूरे परिसर में अफरा तफरी मच गई। दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग एनेक्सी भवन में दूसरी मंजिल के कमरा नंबर 212 में लगी । अग्निशमन दल की नौ गाड़यिों को आग बुझाने के लिए लगाया। भवन के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला लिया गया है।

संसद का सत्र जल्दी शुरू होने वाला है इसलिए बड़ी संख्या में कर्मचारी रविवार होने के बावजूद कार्यालय पहुंचे हुए थे। आग दिन में एक बजकर 25 मिनट पर लगी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह आग सर्किट शार्ट होने से लगी थी। एनेक्सी भवन में आग लगने की सूचना के बावजूद इस भवन के भूतल में जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक चल रही थी। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष शरद यादव तथा कई सांसद और वरिष्ठ नेता मौजूद थे।