लॉयन न्यूज, सादुलपुर। मिनीसचिवालय के गेट संख्या एक के सामने चल रहे निर्माण कार्य के दौरान जेसीबी ने बिजली लाइन का तार तोड़ दिया। तार टूटकर नीचे गिरने पर होटलों में चाय पी रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पिकअप पर तार टूटकर गिरने से उसकी बेट्री जल गई। घटना के बाद जेसीबी चालक जेसीबी को वहीं पर छोड़कर भाग गया, जिससे हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया। जानकारी के अनुसार मिनी सचिवालय के गेट संख्या एक पर रैंप का निर्माण किया जा रहा है। दोपहर 1 बजे करीब जेसीबी चालक ने लापरवाहीपूर्वक जेसीबी चलाते हुए मिनी सचिवालय के आगे से गुजर रही एलटी लाइन के तारों को तोड़ डाला, जिससे तारों में आग लगने के साथ ही धमाका हुआ। घटना के दौरान एलटी लाइन के नीचे स्थित चाय के होटलों में बैठे लोगों में अफरा-तफरी मच गई। इधर, घटना के बाद जेसीबी चालक ने जेसीबी को मिनी सचिवालय के सामने हाईवे मोड़ पर छोड़कर कहीं चला गया। जेसीबी के हाईवे पर काफी देर तक खड़ी रहने के कारण दोनों तरफ आधा-आधा किलोमीटर वाहनों की लाइनें लग गई। बाद में पहुंचे ट्रेफिककर्मी ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम को खुलवाया। एलटी लाइन का तार टूटकर वहां खड़ी पिकअप पर गिर गया, जिससे पिकअप में करंट गया और बेट्री जल गई। न्यांगल बड़ी के रामवीर कस्वां ने बताया कि तार टूटकर गिरने से लोग बाल-बाल बच गए। पिकअप में भी घटना के दौरान कोई नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।