लॉयन न्यूज, सादुलपुर। बकियातालगांव के राजकीय माध्यमिक स्कूल के संस्था प्रधान का स्थानांतरण करने के विरोध में ग्रामीणों द्वारा स्कूल के मुख्य गेट पर ताला लगाकर शुरू किया गया धरना शुक्रवार को छठे दिन भी जारी रहा। शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा धरने पर बैठे ग्रामीणों की कोई सुध नहीं लेने के विरोध में सोमवार को विद्यार्थी भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठे। विद्यार्थियों ने बताया कि अर्द्धवार्षिक परीक्षा नजदीक है और प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। धरने पर गांव के हनुमान कुल्हड़िया, बलवान, हंसराज बागड़ी, महेंद्र प्रजापत, धर्मपाल खाती, चानणराम, विकास शर्मा, नवीन, राजेश, ओमप्रकाश आदि ने प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने पर आक्रोश जताया। ग्रामीणों ने बताया कि राजनीतिक दबाव के चलते प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली जा रही है। देर शाम को विधायक मनोज न्यांगली भी धरने पर पहुंचे।