लॉयन न्यूज. कोलायत। सार्वजनिकनिर्माण विभाग द्वारा वर्तमान में चलाएं जा रहे पेचवर्क के काम की गुणवत्ता ठीक नहीं होने के कारण ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करवाते हुए कार्य बंद करवा दिया।
सूचना मिलने पर अधिशासी अभियंता ओ.पी. लखारा मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने अपना रोष प्रकट करते हुए कार्य को सही तरह से गुणवत्तापूर्ण करवाने की मांग की। सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा कोलायत मुख्य बाजार से झझू चौराहे तक पेचवर्क का काम करवाया जा रहा है। जब रोडवेज बस स्टैण्ड के पास नोखा बस स्टैण्ड पर काम गुणवत्तापूर्ण नहीं होता देख ग्रामीणों ने आपत्ति जताते हुए काम बंद करवा दिया। इसके बाद सहायक अभियंता सुधीर गोयल ने इसकी जानकारी अधिशासी अभियंता ओमी लखारा को दी। देर शाम अधिशासी अभियंता कोलायत पहुंचे इस पर ग्रामीणों ने उन्हें खरी खरी सुनाई। व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेशमल पंचारिया, भाजपा जिला देहात उपाध्यक्ष मंगेज सिंह, भाजपा नेता इमीलाल नैण, पंचायत समिति सदस्य जीवण राम मेघवाल, भंवर उपाध्याय, प्रभू मूेंधड़ा , घनश्याम शर्मा ने कहा कि काम ठीक तरह से नहीं हो रहा है। विभागीय अधिकारी केवल खानापूर्ति के हिसाब से टूटी सड़कों पर लीपा-पोती कर रहे है, जिससे पेचवर्क काम का कोई औचित्य नहीं रह जाएगा।
ग्रामीणों ने बैंक के पास से सड़क नवीनीकरण करने की मांग की। इस पर अधिशासी अभियंता लखारा ने कहा कि बजट के अभाव में ऐसा संभव नहीं है। उन्होंने कहा कि फिलहाल काम को रोककर दोबारा स्वीकृति लेने के बाद काम को करवाया जाएगा।
इस अवसर पर सहायक अभियंता सुधीर गोयल, गुरतेज सिंह, अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश महामंत्री धर्मेश पुष्करणा, छत्रपति उपाध्याय आदि मौजूद थे।
यहां बननी है सड़कें
टूटीसड़कों को लेकर पेचवर्क काम लगभग सभी जगह होने है। जिसमें कोलायत से टेचरी, कोलायत से सांखला फांटा, कोलायत से झझू तक की स्वीकृति मिली है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि आगे भी पेचवर्क के लिए उच्चाधिकारियों को प्रस्ताव भेजे गए है।
ट्टग्रामीणों की शिकायत के आधार पर स्टेट बैंक के पास वाले 200 मीटर दायरे को नहीं करने के निर्देश एईएन को दिए है। इसके लिए बाद में नई योजना के तहत कार्य करवाया जाएगा।