अजमेर।  राजस्थान लोक सेवा आयोग ने 25 मई को प्रस्तावित लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त पुन: परीक्षा 2013 का आयोजन स्थगित कर दिया है। ग्रीष्मावकाश के चलते 25 मई को प्रस्तावित परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र तय करने और वीक्षकों की नियुक्ति में आई परेशानी के बाद आयोग ने अब सितम्बर माह में परीक्षा कराना तय किया है।

लिपिक ग्रेड द्वितीय संयुक्त पुन: परीक्षा 2013 के तहत कनिष्ठ लिपिक द्वितीय ग्रेड के 33 और राजस्थान अधीनस्थ कार्यालयों में 7 हजार 538 पदों पर भर्ती होनी है। वर्ष-2013 में निकाली गई भर्ती के लिए आरपीएससी को अक्टूबर 2013 में 7 लाख 5 हजार 277 आवेदन मिले थे। इसमें से 5 हजार 685 आवेदन निरस्त हो गए और 6 लाख 99 हजार 532 अभ्यर्थियों को परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया गया। 11 जनवरी 2014 को सभी जिला मुख्यालयों पर कनिष्ठ लिपिक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। लेकिन जुलाई 2014 में प्रश्न-पत्र लीक का मामला सामने आने के बाद आयोग ने एसओजी की रिपोर्ट के आधार पर दिसम्बर 2015 में परीक्षा को निरस्त कर दिया था।

वीक्षक नियुक्ति में आती परेशानी

आयोग की ओर से परीक्षा कराने की कवायद शुरू की गई तो प्रदेश के कुछ कलक्टर्स ने 15 मई से शुरू निजी और सरकारी स्कूलों में शुरू हो रहे ग्रीष्मावकाश के चलते तहसील स्तर पर परीक्षा केन्द्र तय करने और वहां पर वीक्षक नियुक्त करने में परेशानी आने का तर्क देते हुए 25 मई को परीक्षा का आयोजन कराने में असमर्थता जाहिर की। कलक्टर्स ने आयोग प्रशासन से परीक्षा की तिथि बदलने का भी सुझाव दिया था। आयोग के अध्यक्ष ललित के. पंवार ने सदस्यों से बातचीत के बाद 25 मई को प्रस्तावित परीक्षा को स्थगित कर अब सितम्बर 2016 में परीक्षा कराना तय किया है। परीक्षा की तिथि और कार्यक्रम बाद में जारी किया जाएगा।