उदयपुर.।   धोखाधड़ी के मामले में तोड़बट्टा करने के लिए मांगी गई रिश्वत का ऑडियो वायरल होने पर सूरजपोल थाने के थानाधिकारी जीतेंद्र आंचलिया व एएसआई रामलाल गुर्जर को पुलिस अधीक्षक ने सोमवार दोपहर निलम्बित कर दिया। निलम्बन काल के दौरान दोनों अधिकारी पुलिस लाइन में ड्यूटी देंगे। तीन दिन से चल रहे ऑडियो कांड में खाकी उदयपुर व जयपुर में काफी बदनाम हुई थी। इधर, जांच अधिकारी एएसपी (ग्रामीण) चन्द्रशील ठाकुर ने मामले से जुड़ी फाइल को तलब कर ली।  गौरतलब है कि एएसआई रामलाल ने सूरजपोल निवासी राजकुमार आचार्य द्वारा जयपुर निवासी विकास कुमार व अभिषेक जैन के खिलाफ दर्ज करवाए धोखाधड़ी के मामले में तोड़बट्टा किया था। उसने आरोपितों से थानाधिकारी आंचलिया के लिए दो लाख रुपए व स्वयं के लिए सवा लाख रुपए की मांग की। इसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग होकर वायरल हो गई। ऑडियो में एएसआई ने पुलिस की पूरी गरिमा को गिराते हुए पैसों के लिए आरोपितों के सामने गिड़गिड़ाया और फाइल में किसी तरह से हेराफेरी की उसकी पूरी व्यथा बयां की। इस ऑडियो में उसने पूर्व में आंचलिया को 12 लाख रुपए देने की भी बात सामने आई। ऑडियो वायरल होने के तीसरे दिन कार्यालय खुलते ही सुबह पुलिस अधीक्षक ने सबसे पहले थानाधिकारी व एएसआई का ही आदेश देते दिया।

जांच में होगा सारा खुलासा 

एसपी का कहना है कि ऑडियो में कितनी सत्यता है उसका फिलहाल जांच में ही खुलासा हो पाएगा। लेकिन धोखाधड़ी के आरोपित विकास को पकडऩे के बाद एएसआई उसे उदयपुर की बजाए दिल्ली क्यों ले गया और ऑडियो वायरल होते ही उसने तुरंत आरोपित की गिरफ्तारी दिखाकर उसे जेल भेज दिया।मामले में क्या-क्या तफ्तीश हुई, आरोपितों से उन्होंने कब व कितने पैसे मांगे। पूर्व में 12 लाख की लेनदेन का क्या मामला था। इन सब की जांच मेंं ही खुलासा हो पाएगा। जांच में जो भी सत्यता होगी वह कार्यवाही की जाएगी, फिलहाल दोनों को एक बार निलंबित कर दिया गया है।

यह था मामला 

सूरजपोल निवासी राजकुमार आचार्य ने जयपुर निवासी विकास कुमार व अभिषेक जैन के खिलाफ कंपनी में पांच लाख का निवेश करवाकर धोखाधड़ी का मामला सूरजपोल थाने में दर्ज करवाया था। मामले में जांच अधिकारी एएसआई रामलाल ने जयपुर से तीन दिन पूर्व ही विकास को उठा लिया था। की तफ्तीश में अपने साथ ले गया। विकास को साथ लेकर एएसआई उसे छोडऩे के लिए अन्य आरोपित अभिषेक जैन से खुलेआम रिश्वत की मांग करता रहा। जिसकी ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो गई।