रीट भर्ती पद 15 से 30 हजार करने की मांग, बेरोजगारों ने दिया सरकार को चंदा
जयपुर। रीट भर्ती के तहत कई मांगों को लेकर बेरोजगार शिक्षकों ने राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले मंगलवार को भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। फिर उन्होंने प्रदेश महामंत्री कुलदीप धनखड़ को ज्ञापन सौंपा और चंदे के रूप में एकत्र किए गए सिक्के भी दिए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से रीट भर्ती पद 15 से 30 हजार करने व 2016 के अनुसार अटकी भर्ती के पद जल्द भरने सहित थर्ड ग्रेड शिक्षकों की अन्य मांगों पर मुर्गा बनकर व नारेबाजी कर विरोध जताया।