वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन आई राहत की खबर
लॉयन न्यूज,बीकानेर,1 अप्रैल। वित्तीय वर्ष के पहले ही दिन आमजन को राहत देने वाली खबर सामने आयी है। सरकारी तेल व गैस विपणन कंपनियों ने आज 1 अप्रैल से एलपीजी सिलेंडरों के दाम में कटौती करने की घोषणा की है। इससे लोगों को राहत मिलने और महंगाई में नरमी आने की उम्मीद की जा रही है। जानकारी के अनुसार, आज से देश के विभिन्न शहरों में सिलेंडरों के दाम में 30.50 रुपये तक की कटौती की गई है हालांकि इस कटौती का लाभ सिर्फ 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडरों पर मिलेगा। घरेलू इस्तेमाल वाले एलपीजी सिलेंडरों के दाम में इस बार कोई बदलाव नहीं हुआ है।