बीकानेर: रंजिश के चलते घर में घुसकर हमला लॉयन न्यूज, बीकानेर।

जमीन विवाद को लेकर रंजिश के चलते घर में घुसकर हमलेबाजी का मुकदमा कोलायत थाने में दर्ज हुआ है। जानकारी के अनुसार राणासर निवासी रामचंद्र ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि मंगलवार की रात उसके चाचा किस्तुराराम,चाची सुमित्रा व मोहनराम लाठियों से लैश होकर घर में घुस आये और हमला कर दिया। इससे मेरी मां, पत्नी सावित्री, बेटी शेरा घायल हो गए। बताया जा रहा है इन दोनो परिवारों में आपसी रंजिश चल रही है इसके चलते यह हमला हुआ था।
बीकानेर: आधी रात को घर से भागी लड़की जयपुर में मिली, आरोपी पकड़ में

लॉयन न्यूज, बीकानेर। शहर के कोतवाली इलाके से बहला फुसला कर भगाई गई लड़की को पुलिस ने जयपुर में बरामद कर लिया और उसे भगा ले जाने वाले आरोपी अजहरूदीन को गिरफ्त में ले लिया। जानकारी के अनुसार शीतला गेट क्षेत्र में रहने वाली एक लड़की गत पंाच सितंबर को संदिग्ध हालातों में लापता हो गई। परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की तो पता चला कि पड़ोस में रहने वाला अजहरूदीन नामक युवक उसे बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले गया है। लड़की के पिता ने इसकी रिपोर्ट कोतवाली  थाने में दर्ज करवा दी। पुलिस ने मोबाईल कॉल डिटेल के आधार पर पता लगा लिया कि अजरूहदीन लड़की को लेकर जयपुर में अपने किसी रिश्तेदार के यहां ठहरा हुआ है। इसकी पुख्ता जानकारी मिलते ही जयपुर पहुंची पुलिस ने अजहरूदीन को गिरफ्तार कर लड़की को बरामद कर लिया और बीकानेर ले आई। पुलिस के अनुसार आरोपी अजहरूदीन को गिरफ्तार कर लड़की को उसकी रजामंदी से परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।

 बीकानेर: क्यों बनाई गई साक्षरता मानव श्रृंखला, पढ़े पूरी खबर

लॉयन न्यूज, बीकानेर। जिला लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में अन्तर्राष्ट्रीय  साक्षरता दिवस की श्रृंखला में ‘साक्षरता मानव श्रृंखलाÓ का आयोजन किया  गया। साक्षरता मानव श्रृंखला जूनागढ़ से फोर्ट डिसपेंसरी , हनुमान हत्था, राजकीय  मुद्रणालय, अभिलेखा”ार होते हुए दीनदयाल सर्किल तक आयोजित की गई। साक्षरता मानव श्रृंखला के मुख्य अतिथि भाजपा के जिलाध्यक्ष डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि साक्षरता एवं विक ास एक दूसरे के पूरक हंै। साक्षरता से मानव चेतना भी जागृत होती है। डॉ. आचार्य ने  विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे अपने परिवार और आसपास रहने वाले निरक्षरों  की पहचान करें और उन्हें साक्षर बनाने में योगदान दें।  अध्यक्षीय उद्बोधन में माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक महावीर पूनिया ने क हा कि साक्षरता के बाद उत्तर साक्षरता और सतत शिक्षा में सक्रियता से कार्य करने क ी जरूरत है, उन्होंने कहा कि साक्षर भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत बुनियादी साक्षरता एवं  समतुल्यता कार्यक्रम को ठीक से संचालित किया जाए। जिला साक्षरता एवं सतत शिक्षा अधिकारी, अशोक कुमार सोलंकी ने  बताया कि जिले में 219 लोक शिक्षा केन्द्र संचालित हो रहे हैं। इन केन्द्रों में 438 प्रेरक  कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि बीकानेर अब समतुल्य शिक्षा कार्यक्रम की ओर बढ़त  बना रहा है। जिले के प्रत्येक ग्राम में साक्षरता कक्षाओं का संचालन एवं महात्मा गांधी  पुस्तकालय एवं वाचनालय भी संचालित हो रहे हैं जहां प्रेरक पुस्तकों का लेन-देन भी  करते हैं।  मानव श्रृंखला संयोजक तथा सहायक परियोजना अधिकारी (वरिष्ठ)  राजेन्द्र जोशी ने बताया कि मानव श्रृंखला में साक्षरता कर्मियों ने साक्षरता नारे लिखी  तख्यितयों के साथ निरक्षरता उन्मूलन का संकल्प लिया। इसमें राजबाला पाठक, सरोज  शर्मा, निर्मला अग्रवाल, ललिता, नीलम शर्मा, लिक्षमा गोविल, सुरेश शर्मा, राकेश शर्मा,  बाबूलाल वर्मा, महबूब अली पंवार, तुलसीराम, प्रदीप सिंह आदि मौजूद रहे।

बीकानेर: नाश्ते के साथ पेट में पहुंच रहा ‘खतरा

लॉयन न्यूज, बीकानेर। यदि आप बाजार में गरमा-गरम नाश्ता करने के शौकीन हैं तो यह खबर  आपके लिए ही है। प्रिंटेड अखबार के पन्नों पर परोसी जाने वाली गरम कचौरी, पोहे,  मिर्ची बड़े, चाट-पकोड़ी आदि को खाने वाला अनजाने में स्वास्थ्य के लिए अत्यंत  हानिकारक रसायन भी उदरस्थ कर रहे हैं क्योंकि छपे हुए अखबार की स्याही भी उनके  पेट में कहीं न कहीं तब पहुंच रही होती है।  शहर सहित जिले भर में गरम नमकीन के  विके्रता चाहे वे दुकानदार हो या ठेला चलाने वाले, ग्राहक को अखबारी पन्नों और उसी  पन्नों से बनने वाले लिफाफों में धड़ले से डाल कर बेच रहे हैं। शहर से लेकर ग्रामीण अ ंचलों में कई बार तो गरम नमकीन वस्तुओं पर प्रिंटेड कागज पर लिखे अक्षर तक छप  जाते है। ऐसे कागज पर गरमा-गरम नाश्ता डाले जाने पर तथा उसमें चटनी आदि तरल  वस्तु शामिल होने से गरम तेल के साथ अखबार में छपे अक्षरों की स्याही घुल कर  नाश्ते में लग जाती है। वहीं हमारे पेट में चली जाती है। यह स्याही स्वास्थ्य के लिए  घातक है। आंतरिक प्रणाली के लिए हानिप्रदजानकारी के अनुसार अखबार की छपाई के दौरान स्याही को पतला करने के लिए  मिलाया जाने वाला तरल पदार्थ बेंजीन इस स्याही में घुला रहता है। वह खाद्य पदार्थ के  साथ जाकर भीतरी आंतों व नाडिय़ों तक को गला सकता है। इन पर पाया जाने वाला  साल्वेट्स व ग्रेफाइट आसानी से भोजन में चला जाता है, जिससे पाचन क्रिया पर बुरा  असर पड़ता है। इसके अलावा यह इंसान की किडनियों तक को खराब कर सकता है।  अखबारी स्याही में बायोएक्टिव तत्व पाये जाते है जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होते  हैं। इतने बड़े खतरे के बावजूद हजारों लोग प्रतिदिन अखबार के कागज पर नाश्ता कर  रहे हैं। दुकानदार व ठेले वाले सस्ते के चक्कर में प्रिंटेड कागज या उनसे बने लिफाफों  का इस्तेमाल सामग्री परोसने अथवा पैकिग में कर रहे हैं। जबकि पूर्व के वर्षों में सादा  खाकी पन्नों का इस्तेमाल इस काम में किया जाता था। बच्चों का लंच बॉक्स भी जद में  प्रिंटेड कागज में गरम खाद्य वस्तुओं का खतरा बाजारों तक ही सीमित नहीं है। अनेक  महिलाएं अपने ब’चों के स्कूली लंच बॉक्स में उनकी ओर से ले जाया जाने वाले खाने  की सामग्री अखबार के पन्ने में लपेट कर डाल देती हैं। स्वास्थ्य के लिए हानिकारकअखबार के कागज में नाश्ता करना स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तथा अखबार में  नाश्ता करने से भोजन में घुलने वाले रसायनों से पाचन क्रिया प्रभावित होती है। हमारी  किडनी पर भी इसका बुरा असर पड़ता है इसलिए नाश्ता सादे कागज से बनी प्लेट व  पत्तल आदि में करना लाभकारी रहे”ा।  डॉ. अबरार पंवार,

बीकानेर: ऐसा क्या आदेश आया कि पति व अन्य लोग नहीं हो सकेंगे गिरफ्तार

लॉयन न्यूज, बीकानेर। दहेज प्रताडऩा के मामले दर्ज होने के बाद टूटते परिवारों और दरकते रिश्तों  में आशा की एक नई किरण फू टी है। अब पुलिस सीधे दहेज प्रताडऩा का मुकदमा दर्ज  नहीं कर पाएगी। साथ ही पति, ननद, सास या ससुर की गिरफ्तारी भी नहीं होगी।  अब  ऐसे मामलों की पहले फैमिली वेलफेयर कमेटी सुनवाई करेगी। कमेटी के निर्णय के  बाद एफ आईआर होगी और पुलिस जांच शुरू कर सकेगी। हालांकि इसके बावजूद  पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं करेगी। जांच में दोषी पाए जाने पर पुलिस पति अन्य  आरोपियों को सिर्फ पाबंद करेगी। पुलिस मामले की जांच करके कोर्ट में चालान पेश  करेगी तब पाबंद शुदा व्यक्ति कोर्ट में पेश किया जाएगा। पहले पति अन्य की गिर तारी  होने के बाद दोनों परिवारों में राजीनामे की सभी संभावनाएं खत्म हो जाती थी। अब यह  प्रयास किया जा रहा है कि परिवार किसी भी वजह से टूटने की बजाए जुड़े रहें। पहले  कई बार परिजनों से जरा सी लड़ाई कहासुनी के मामलों में भी दहेज प्रताडऩा का  मामला दर्ज करा दिया जाता है। कई बार पूरे परिवार को जेल की हवा तक खानी पड़ती  थी और जांच के बाद अधिकांश मामलों में पुलिस बाद में एफ आर लगा देती थी। इस   आदेश के पहले कोई भी महिला थाने में जाकर मुकदमा दर्ज करवाती थी तो पुलिस  आईपीसी की धारा 498 और 406 के तहत मुकदमा दर्ज कर लेती थी। एफ आईआर के  बाद पुलिस आरोपियों की सूची में लिखवाए गए पूरे परिजनों को गिरफ्तार करती थी।  जिनको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया जाता था। अब ऐसा नहीं हो सकेगा। हर महीने होते हैं दो दर्जन मुकदमेंजिले में महिला पुलिस थाने समेत तमाम थानों में हर महीने करीब 25 मुकदमे महिला  प्रताडऩा के संबंध में दर्ज हो रहे हैं। जिसमें 5 से 7 मामले खुद पुलिस दर्ज करती है  और बाकी मामले कोर्ट इस्तगासे के आधार पर दर्ज होते हैं।
बीकानेर: रेल दादाबाड़ी में होगा ऐसा क्या,  इसका तैयार हो गया नक्शा

बीकानेर। जैन श्वेता बर खरतरगच्छ संघ के गच्छाधिपति आचार्यश्री जिन मणिप्रभ  सूरिश्वरजी के सान्निध्य में गंगााशहर मार्ग पर स्थित प्राचीन रेल दादाबाड़ी में जैन श्वेता बर  खरतरगच्छ  संघ ट्रस्ट के नेतृत्व मे तीर्थंकर भगवंत का शिखबंद भव्य जैन मंदिर का  निर्माण करवाया जाएगा। आचार्यश्री के सान्निध्य में गुरुवार को बागड़ी मोहल्ला की ढढ्ढा  कोटड़ी में ट्रस्ट के अध्यक्ष पन्नालाल खजांची ने आचार्यश्री की आज्ञा से मंदिर निर्माण  का प्रस्ताव रखा। प्रस्ताव की अनुमोदना प्रवचन स्थल पर उपस्थित चतुर्विद संघ ने की। खजांची ने बताया कि मंदिर के नक्शे का प्रारूप तैयार कर लिया गया है जिसका  अवलोकन किया जा सकता है। मंदिर के निर्माण कार्य में खरतरगच्छ  संघ का कोई भी  श्रावक-श्राविका लाभ ले सकेगे इसके लिए अपने प्रस्ताव की स्वीकृति 10 सितंबर  तक की जा सकेगी।  मंदिर निर्माण के प्रस्ताव पर केसरी चंद, झंवर लाल व मनोजक ुमार सेठिया परिवार ने चतुर्विद संघ के समक्ष मंदिर बनाने का लाभ लेने की स्वीकृति  मांगी, जिस पर 10 सितंबर तक प्राप्त प्रस्तावों के बाद निर्णय लिया जाएगा। आचार्यश्री  ने कहा कि पुण्योदय से मंदिर व दादाबाड़ी और अन्य सार्वजनिक धार्मिक स्थल बनाने  का मौका मिलता है। भांडाशाह जैसे भामाशाहों ने पांच शताब्दी से अधिक वर्षों पूर्व  विपरीत जलवायुए संसाधनों की कमी के बावजूद भव्य जैन मंदिर बनवाकर जैन  समाज ही नहीं अपितु बीकानेर के इतिहास में अमिट हस्ताक्षर बन गए। ऐसे ही अनेक  श्रावक.श्राविकाओं ने बीकानेर में स्वयं के द्रव्य से निष्काम भाव से मंदिर, पुस्तकालय,  दादाबाड़ी, स्कूल, चिकित्सालय, भोजनशाला, भवन आदि का निर्माण करवाकर जैन  धर्म के पांच सिद्धान्तों के पालन की पर परा को पुष्ट किया है। मंदिर निर्माण आदि  जनहित के कार्य करवाने वाले भले ही लौकिक रूप से इस दुनियां में नहीं लेकिन  उनका नाम पीढ़ी दर पीढ़ी अमर रहेगा।
बीकानेर: उस पर लगाया निशाना और वह हो गया ढेर

लॉयन न्यूज, बीकानेर: छत्तरगढ़ थाना क्षेत्र के चक 3 एल.के.डी. में हिरण शिकार का मामला सामने आया है। छत्तरगढ थाना क्षेत्र के चक 3 एल.के.डी.में बुधवार  को अज्ञात शिकारी ने हिरण को गोली मार दी थी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।  हिरण के पेट पर एक छर्रे का निशान है। शिकारी मृत हिरण को छोड़कर मौके से फरार हो गया। जीव रक्षा संस्थान छत्तरगढ़ के देवीलाल बिश्नोई व रामकुमार बिश्नोई ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा वन विभाग के रेंजर टी.के.ग्रोवर को दर्ज करवाया और शव पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सों का बोर्ड गठित किया। मृत हिरण के शव को वन विभाग की पौधशाला 560आर.डी.में दफनाया गया।

बीकानेर: एलीवेटेड रोड की शंकाओं का होगा समाधान, जल्द आएंगे खान

लॉयन न्यूज, बीकानेर। शहर के विकास के लिए प्रस्तावित एलीवेटेड रोड की शंकाओं का समाधान होने की उम्मीद जगने लगी है। इसके लिए सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री युनस खान जल्द ही बीकानेर आएंगे। वे यहां एलीवेटेड रोड का मौका मुआयना करेंगे और व्यापारियों तथा अन्य लोगों को बताएंगे एलीवेटेड रोड कैसे बनेगी। चौपड़ा और जोशी मिले खान सेभाजपा आईटी विभाग के प्रदेश संयोजक अविनाश जोशी और महापौर नारायण चैपड़ा के नेतृत्व में गुरूवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर में सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान से मुलाकात की। इस दौरान जोशी ने शहर की यातायात समस्या के स्थाई समाधान के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण शीघ्र प्रारम्भ करने की मांग की। उन्होंने कहा कि एलिवेटेड रोड बन जाने से आमजन को यातायाता समस्या से निजात मिलेगी। सार्वजनिक निर्माण मंत्री ने इस संबंध में सकारात्मक विश्वास दिलाते हुए कहा कि बीकानेर में एलिवेटेड रोड का निर्माण मुख्यमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। बीकानेर में एलिवेटेड रोड का निर्माण अवश्य करवाया जाएगा। सरकार इस मामले को लेकर बेहद गंभीर है। उन्होंने कहा कि वे शीघ्र ही बीकानेर आएंगे तथा मौका मुआयना करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में पार्षद लक्ष्मीनारायण व्यास एवं चोरूलाल सुथार भी मौजूद थे।

बीकानेर: एसीबी से प्रगति तलब, दो करोड़ का आईजीएनपी का मामला

लॉयन न्यूज, बीकानेर। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की अदालत ने गुरुवार को जगदीश बनाम आईजीएनपी के सहायक अभियंता विकास गर्ग के मामले की सुनवाई करते हुए एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने उक्त मामले की प्रगति रिपोर्ट मय अनुसंधानकर्ता के न्यायालय में पांच अक्टूबर 2017 को पेश करने के आदेश दिए हैं। प्रकरण के अनुसार परिवादी पूगल निवासी जगदीश विश्नोई ने वर्ष 2013 में आईजीएनपी के अधिशासी अभियंता राजपाल सिंह चौधरी व विकास गर्ग के विरुद्ध आरोप लगाया था कि उन्होंने पांच गेटों के 820 आरडी पर मोर्डनाईजेशन के नाम पर घटिया सामग्री प्रयोग में लेकर सरकार को दो करोड़ की हानि की तथा विकास गर्ग की इंजीनियरिंग डिग्री भी फर्जी है। एसीबी ने उक्त तथ्यों पर जांच कर आरोप प्रमाणित मानते हुए वर्ष 2014 में एफआईआर दर्ज की थी। परन्तु अभी तक परिणाम नहीं आ रहा है।
बीकानेर: ऐसा क्या जिसकी वजह से घर की लक्ष्मी पहुंच गई थाने

लॉयन न्यूज, बीकानेर। जिले के थानों में दहेज प्रताडऩा तथा मारपीट कर घर से निकालने के अलग-अलग मामले दर्ज हुए हैं। महिला थाना के अनुसार डागा प्रोल निवासी लवली जैन ने पूना निवासी भरत जैन के खिलाफ आरोप लगाया है कि उन्होंने दहेज के लिए तंग एवं परेशान किया मारपीट के घर से निकाल दिया। इसी तरह लूणकरनसर पुलिस ने बताया कि दुलमेरा निवासी राजकुमारी बावरी ने ससुराल पक्ष के आठ जनों के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने बताया कि बानूसर (अलवर) पति रुकाराम, बिदामा, राजूराम, लिक्षमा, चन्द्रकला, अभय, लीलूराम तथा कमला के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का मामला दर्ज कराया है। नोखा पुलिस ने बताया कि नोखामंडी निवासी मैना ने प्रहलाद, गोरधन, केसर सीता एवं संतोष के खिलाफ दहेज प्रताडऩा का आरोप लगाया है। मामले में बताया है कि आरोपियों ने दहेज के लिए मारपीट की और घर से निकाल दिया।

बीकानेर: सिर में दे मारी लोहे के पाइप से, बहने लगा खून

लॉयन न्यूज, बीकानेर। गजनेर थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार बरसिंहसर निवासी मनोज जाट ने आरोप लगाया कि मोटर जलाने के विवाद को लेकर भोलासर निवासी भंवरलाल जोशी एवं छगनलाल जोशी ने उसके साथ मारपीट की और लोहे से पाइप से उसके सिर में चोट मार दी जिससे उसके खून बहने लगा।

बीकानेर: ऐसी गाड़ी चलाई और चोट पहुंचा दी पैर में

लॉयन न्यूज, बीकानेर। नोखा थाने में लापरवाही से गाड़ी चलाकर पैर में चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के अनुसार पवनपुरी कॉलोनी निवासी कैलाशदान चारण ने दर्ज कराए मामले में आरोप लगाया है कि अज्ञात वाहन के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाकर उसके पैर में चोट पहुंचाई। बीकानेर: दो स्थाई वारंटी आए पुलिस की पकड़ में लॉयन न्यूज, बीकानेर। विभिन्न थानों से फरार दो स्थाई वारंटियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गंगाशहर थाना के वारंटी पलानी निवासी भैराराम तथा कसाइयों की बारी निवासी फारुक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसी तरह बिलाड़ा निवासी रेवतराम कुम्हार को भी गिरफ्तार किया गया है।
जयपुर: काम पर लौटा आओ वरना संविदा लैब टैक्नीशियन्स की सेवाएं होगी समाप्त

लॉयन न्यूज, जयपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री कालीचरण सर्राफ ने लैब टैक्नीशियन्स की हड़ताल को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल वैकल्पिक इंतजाम करते हुए सभी व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने संविदा पर कार्यरत लैब टैक्नीशियन्स के हड़ताल पर जाने की स्थिति में उनकी सेवाएं तत्काल समाप्त कर उनके स्थान पर नये लैब टैक्नीशियन लगाने के भी निर्देश दिए हैं।सर्राफ ने बताया कि वे स्वयं लैब टैक्नीशियन संघ के प्रतिनिधिमंडल से वार्ता करने के लिये तैयार थे एवं समय भी निर्धारित किया जा चुका था। लेकिन लैब टैक्नीशियन संघ का प्रतिनिधिमंडल बहानेबाजी कर वार्ता के लिए नहीं आया।चिकित्सा मंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को लैब टैक्नीशियन्स की हड़ताल की स्थिति में दबाव में आये बिना सभी व्यवस्थाएं सही ढंग से करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि हठधर्मितापूर्वक हड़ताल पर जाने वाले लैब टैक्नीशियन्स के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही की जाएगी।

बीकानेर: सट्टा पर्चा करते एक को पकड़ा

बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति को सट्टा पर्ची करते पकड़ा है। पुलिस के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पूगल फांटे पर स्थित एटीएम के पास विनोद कुमार निवासी रामपुरा जो कि पर्ची सट्टा कर रहा है। इस मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया और थाने लेकर आई जहां उसकी तलाशी ली गई तो उसकी जेब से 1015 रुपये व पर्ची सट्टा बराम कर उसके खिलाफ 13 आरपीजीओ के तहत मामला दर्ज किया है।

 बीकानेर: ब्राह्मण समाज जिला कलेक्टर और संभागीय आयुक्त को देगा ज्ञापन 

लॉयन न्यूज, बीकानेर। सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में संचालित की जा रही लाइब्रेरी से सिर्फ अनुसूचित जाति /जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को ही पुस्तकें दी जाती है जबकि अन्य जातियो के विद्यार्थियों को वंचित रखा जा रहा है जो कि उचित नहीं कहा जा सकता है। कॉलेज द्वारा किए जा रहे इस जातिगत भेदभाव के खिलाफ संभागीय आयुक्त, जिला कलेक्टर तथा सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को 8 सितम्बर को प्रात: 11 बजे ज्ञापन दिया जाएगा। चिकित्सा जैसे नोबल सेवा क्षेत्र में जातिगत भेदभाव के बीज बोने से भावी डॉक्टरों में वर्गभेद और नस्लीय आक्रोश पनपने का खतरा उत्पन्न हो रहा है। ऐसे नस्लीय भेदभाव को रोकते हुए  अनुसूचित जाति/जनजाति के साथ साथ महाविद्यालय में अध्ययनरत सभी वर्गो के विद्यार्थियों को भी लाइब्रेरी से पुस्तकें दी जाए अन्यथा शिक्षा प्राप्त करने के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए यह मांग एक आंदोलन का रूप ले लेगी।

 बीकानेर: हम नहीं सुधरेंगे, चाहे कोई भी आए जाए और कुछ भी कर ले

लॉयन न्यूज, बीकानेर। पी.बी.एम. अस्पताल की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए चाहे लाख कोशिश की जाए लेकिन इन व्यवस्थाओं को नहीं सुधारा जा रहा है। पिछले माह संभागीय आयुक्त, अतिरिक्त संभागीय आयुक्त आदि ने अस्पताल की व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए लाख जतन किए थे। उसके बाद में कोई विशेष सुधार नहीं किया जा सका है। अस्पताल में दवाइयां तो मरीजों को पर्याप्त नहीं मिल रही है। इसके अलावा दूध और दलियां भी खराब गुणवत्ता का दिया जा रहा है। पहले मरीजों को दूध की पैक थैली दी जाती थी। लेकिन पिछले दिनों अतिरिक्त संभागीय आयुक्त के निरीक्षण के बाद दूध खुला दिया जाने लगा। अब यह दूध भी सही नहीं मिल रहा है। गुरुवार को मरीजों को वितरित किए गए दूध में कीड़े तैरते नजर आए। इस संबंध में जब किसी ने अस्पताल प्रशासन को इसकी शिकायत की तो मामला सामने आया। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आर.पी. अग्रवाल का कहना है कि भविष्य में पहले की भांति पैक दूध वितरित किया जाएगा। साथ ही कर्मियों को साफ खाना और दूध देने के लिए पाबंद किया जाएगा।

 कुंड में बरामद हुआ मां-बेटे का शव,दहेज हत्या आरोप 

बीकानेर। पांचू थानान्त”र्त साधूणा “ांव में “ुरूवार सुबह मोहनराम जाट के मकान में  बने कुंड में उसके बेटे की बहु और दुधमुंहे पोते का शव मिलने से घर परिवार में क ोहराम सा मचा “या,इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस “्रामीणों की  मदद से मृतका श्रीमति संतु और उसके दुधमुंहे बेटे रितेश का शव कुंड से बाहर निक लवाकर कब्जे में लिये। इसकी सूचना मिलने के बाद हंसासर “ांव से मृतका के पीहर  पक्ष के लो” भी साधूणा पहुंच “ये और संतु देवी तथा उसके बेटे रितेश की डूबों कर  हत्या करने का आरोप ल”ाते हुए पुलिस को लि िात रिपेार्ट दे दी। मामला सं”ीन  हालातों विवाहित और उसके दूधमुंह ब”ो की मौत से जुड़ा होने के कारण नोखा के  प्रशिक्षु सीओ जयदेव सिया” भी मौके पर पहुंच “ये और जांच पड़ताल शुरू कर दी।  जानकारी के अनुसार साधूणा निवासी पन्नाराम पुत्र मोहनराम जाट का विवाह बचपन में  ही हंसासर निवासी संतु के साथ हो “या था और अभी दो साल पहले ही उसका मुक लावा हुआ था और छह माह पहले उसने एक बेटे को जन्म दिया। मृतका के भाई भाई  श्रवणराम ने लिखित रिपोर्ट दर्ज कराते हुए आरोप ल”ाा है कि पति पन्नाराम समेत सास  सुरजादेवी,ननद के अलावा सहीराम व”ैरहा मेरी बहन संतु को दहेज के लिये प्रताडि़त  कर रहे थे,बार बार समझाईस और हाथजोड़ी करने के बावजूद उन्होने मेरी बहन को त ं” परेशान करना नहीं छोड़ा और “ुरूवार सुबह संतु और भांजे रितेश की हत्या कर दोनों  के शव मकान में बने कुंड में फेंक दिये। पांचू पुलिस ने इस संबंध में आरोपियों के  खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर मृतका और उसके बेटे के शव का मेडिकल बोर्ड से  पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।  “ौरतलब रहे कि पिछले एक सप्ताह  में इस प्रकार की यह दूसरी घटना है,इससे पूर्व लूणकरणसर तहसील में भी एक  विवाहिता अपने 6 माह के पुत्र के साथ कुंड में कूद “ई थी

।बीकानेर : काम धंधा छोड़ क्यों भर रहे हैं ‘बाबू साबÓ की हाजरी,

लॉयन न्यूज. बीकानेर। खाद्य सुरक्षा योजना के तहत चयनित परिवारों को लंबे समय से इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इस संबंध में अनेकों बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं हो रही है। इसके चलते आज शहर जिला कांग्रेस कमेटी अन्य पिछड़ा विभाग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शहर जिलाध्यक्ष हसन अली गौरी के नेतृत्व में कलक्ट्रेट पहुंचे और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद उन्होंने डीएसओ का घेराव किया। गौरी ने बताया कि बीपीएल कार्डधारकों व खाद्य सुरक्षा योजना में चयनित अनेक परिवारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। अधिकांश के कार्ड को ब्लॉक कर रखा है। इस संबंध में अनेक बार लिखित में शिकायत करने के बावजूद भी कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। ऐसे में गरीब परिवारों को आर्थिक व मानसिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके चलते ये गरीब तबके के लोग अपना कामकाज छोड़कर डीएसओ ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन इनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि १० दिन के अंदर-अंदर इस समस्या का समाधान नहीं किया गया तो कमेटी की ओर से धरना-प्रदर्शन व आंदोलन किया जाएगा, जिसके लिए प्रशासन ही जि मेदार होगा। घेराव करने वालों में हसन अली गौरी, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष जावेद पडि़हार सहित अनेक पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल थे।

बीकानेर : काले सोने की तलाश शुरू

लॉयन न्यूज. बीकानेर। ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन की ओर से बीकानेर सहित राजस्थान के पांच जिलों में तेल और गैस की खोज के लिए सर्वे करवाया जा रहा है।बीकानेर के पांचू थाना क्षेत्र के जांगलू गांव में विशालकाय वाइब्रेटर मशीनें लगाकर ‘काले सोनेÓ की खोज का काम भी जोर शोर से शुरू कर दिया गया है। गौरतलब है की राजस्थान में वर्ष 1984 में एक हवाई सर्वेक्षण के बाद तैयार रिपोर्ट में थार के रेगिस्तान में तेल और गैस उपलब्ध होने की स भावनाएं जताई गई थीं। उन्हीं स भावनाओं के आधार पर अब यह क पनी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर, नागोर, चूरू, हनुमानगढ़ और जैसलमेर में इन बेशकीमती उर्जा स्त्रोतों की खोज में जुटी है। इसके प्रार िभक नतीजे भी सुखद आ रहे हैं।ओएनजीसी की एक टीम के इस सर्वे में इस्तेमाल विशालकाय मशीनें ग्रामीणों के लिए कोतुहल का विषय भी बनी हैं। इसी लिए इलाके के भाजपा नेता बिहारीलाल विश्नोई ने भी इन क्षेत्र का दौरा कर जानकारी जुटाई है। बिहारीलाल के अनुसार यहां के लोग ओएनजीसी की इस पहल का स्वागत कर रहे हैं औरउन्हें उ मीद है कि बरसों बरस से अटके इस काम को मौजूदा केंद्र सरकार द्वारा जल्द ही पूरा करवाया जाएगा।सर्वे से फसल को नुकसान तो मुआवजा भीक पनी के प्रतिनिधि जगदीश विश्नोई के अनुसार बीकानेर के जांगलू गांव से देसलसर, नोखा होते हुए उनका काम नागौर के श्रीबालाजी, रोड़ा, कुछेरा और मेड़तासिटी तक फेला हुआ है। ओएनजीसी की टीम बेसलाइन डाटा तेयार करने में जुटी है। और इस सर्वे से खऱाब हो रही फसलों का मुवावजा भी किसानों को दिया जा रहा है।
बीकानेर: लॉयन्स क्लब उड़ान-गौरव पूर्ण शिक्षक दिवस का हुआ आयोजन

लॉयन न्यूज. बीकानेर। लॉयन्स क्लब उड़ान ने बहुत ही गौरव पूर्ण दिवस  शिक्षक दिवस का आयोजन होटल हरि भवन में किया। जिसमें मु य अतिथि भारत स्काउट गाइड की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रोफेसर श्रीमति विमला डुकवाल थी तथा विशिष्ट अतिथि दयानंद पब्लिक स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमति अलका डॉली पाठक थी। सूचना अधिकारी लायन रेणु जोशी ने बताया कि लायंस क्लब उड़ान ने हर वर्ष की भांति शिक्षको के स मान का आयोजन बहुत ही शानदार किया ।  क्लब अध्यक्ष डॉ विजय लक्ष्मी व्यास ने बताया कि  पांच शिक्षको को माल्यर्पण, उपहार, श्रीफल व प्रसंसा पत्र देकर स मानित किया गया। साथ ही प्रांगण में उपस्थित सभी शिक्षकों को माल्यार्पण कर श्रीफल देकर स मानित किया गया। इस अवसर पर  डॉ बसंती हर्ष द्वारा शिक्षा स मान के संदर्भ में स्व रचित काव्य रचना की प्रस्तुति दी गयी। मु य अतिथि डॉ विमला डुकवाल ने क्लब उड़ान को सेवा का एक पूरा एक पैकेज बताया तथा सदस्यो की सेवा में समर्पण भाव की प्रसंसा की।  चार्टर अध्यक्ष अर्चना थानवी ने  अपने उदबोधन में  कहा कि शिक्षक का हमारे जीवन मे सर्वाधिक महत्व व सर्वोच्च स्थान है, शिक्षक हैं जीवन प्रकाश। श्री मति पाठक ने इस अवसर पर उड़ान क्लब में प्रेमभाव व सेवा पर गीत भी प्रस्तुत किया।ये हुए शिक्षक स मानित-प्रोफेसर सुमेर चंद जी जैन रिटायर्ड प्रिंसिपल जैन कॉलेज, डॉ मधु गोयल प्रोफेसर कॉलेज ऑफ होम साइंस, मीना शर्मा प्रिंसिपल महारानी स्कूल, नीता बजाज केमेस्ट्री शिक्षिका दयानंद पब्लिक स्कूल, सुश्री रीटा  शिक्षिका सोफिय़ा स्कूल। प्रांगण में उपस्थित अन्य शिक्षक स मानितज्योति आर्य, ममता सिंह, आशिमा गांधी,डॉ सुषमा बिस्सा, सुमन कपूर, तेजकरण  व्यास, शीतल पुरोहित और वनिता जी ।क्लब सचिव डॉ गुरजीत कौर के अनुसार इस अवसर पर पूर्व प्रान्तपाल लायन प्रोफेसर सुमेर चंद जी जैन रीजन चेयर पर्सन लायन राकेश जाजू व क्लब के समस्त सदस्य गण  उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन चार्टर प्रेसिडेंट लायन अर्चना थानवी ने किया। ध्वज वन्दना की प्रस्तुति लायन रेणु जोशी ने की। ज्योति सुखानी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
बीकानेर: करंट लगने से मजदूर की मौत

लॉयन न्यूज. बीकानेर। सुदर्शना नगर कॉलोनी में मंगलवार को निर्माणधीन मकान में की पानी की मोटर का तार प्लग में लगाते समय करंट आने से एक श्रमिक की मौत हो गई। घटना का पता चलने पर जेएनवीसी पुलिस मौके पर पहुंची। सीआई हरजिन्द्रसिंह ने बताया कि सुदर्शना नगर में सत्यवीर सिंह का मकान बन रहा है। यहां बिहार के दरभंगा निवासी 50 वर्षीय नरेश पासवान पुत्र ठाकुर पासवान काम कर रहा था। उसने पानी के लिए बिजली की मोटर का प्लग स्विच में लगाया तभी उसे करंट लग गया। जिससे वह अचेत हो गया। यहां काम कर रहे अन्य श्रमिक उसे घायल समझ कर पीबीएम अस्पताल के  ट्रोमा सेंटर ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया। इस संदर्भ में ठेकेदार चन्द्रशेखर यादव की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज की है।

बीकानेर : लुप्त होने से बचाने की कवायद,लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित गढ़ गणेश मंदिर में साज-सज्जा का कार्य जारी

 बीकानेर। बीकानेर के सबसे प्राचीन मंदिरों में से एक लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित गढ़ गणेश मंदिर में इन दिनों साज-सज्जा का कार्य चल रहा है। मंदिर के बाहरी व अंदर की दीवारों पर रंग-रोगन का कार्य किया जा रहा है। पुष्टिकर कलाकार रामकुमार भादाणी व कमल किशोर जोशी इस मंदिर में उस्ता कला व मथेरण कला के पारंपरिक फूल-पत्ति के भीत्ति चित्र उकेर रहे हैं, जो इस शैली को पुन: जीवंत करने का काम भी है। इन कलाकारों ने बताया कि इस मंदिर में यह कार्य पिछले डेढ़ माह से चल रहा है। इन लुप्त होती कलाओं को संजोए रखना युवा कलाकारों का दायित्व है।

बीकानेर : लैब टेक्निशियन हड़ताल पर, मरीज-परिजन परेशान,

लॉयन न्यूज. बीकानेर। पीबीएम अस्पताल में आज सुबह जांच का कार्य पूर्णत: ठप हो गया। अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में आज राजस्थान लैब टैक्निशियन कर्मचारी संघ ने आज से तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार किया है। संघ के प्रदेशाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के आह्वान पर शुरू हुए इस कार्य बहिष्कार के दौरान संघ के जिलाध्यक्ष इदरीश जोइया ने बताया कि संघ की ओर से लंबे समय से ४२०० ग्रेड पे व बेसिक अलाउंस १२०० रुपए करने सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा है लेकिन सरकार के कानों पर जूं तक नहीं रैंग रही। पिछली बार भी दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया लेकिन सरकार की ओर से कोई सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते ही आज से कार्य बहिष्कार किया गया है। उन्होंने कहा कि हालांकि इस कार्य बहिष्कार से मरीजों व उनके परिजनों को परेशानी होगी, लेकिन इसके लिए सरकार ही जि मेदार है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस तीन दिन के सामूहिक अवकाश के बाद भी सरकार नहीं चेती तो संघ अनिश्चितकाल के लिए अवकाश पर चला जाएगा। इससे मरीजों व उनके परिजनों को होने वाली परेशानी के लिए सरकार ही जि मेदार होगी।

बीकानेर : एसी रूम में बैठकर वाट्सएप पर रिपोर्ट लेकर कर रहे इतिश्री,

लॉयन न्यूज. बीकानेर। बुधवार को नगर निगम की ओडीएफ मीटिंग में हंगामा हो गया। कांग्रेसी निर्दलीय पार्षदों ने ाुले में सोच से संबंधित निगम अधिकारियों द्वारा दिए गए आंकड़ों को झूठा बताते हुए कहा कि निगम के अधिकारी धरातल पर काम न करके सिर्फ कागजी कार्रवाई निपटा रहे हैं। निर्दली पार्षद आदर्श शर्मा ने आरोप लगाया कि शहर को खुले में शोच से मुक्ति की जो मुहिम चलाई जा रही है, उसे पूर्णरूप से अधिकारी ही फलीभूत नहीं होने दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि महज कागजी रिपोर्टिंग तैयार कर वार्डों को ओडीएफ घोषित किया जा रहा है जबकि जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां करती है। नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेसी नेता जावेद पडि़हार ने नगर निगम आयुक्त को बताया कि आप स्वयं वार्डों में जाकर चैक करें कि क्या ये वार्ड वाकई में ओडीएफ घोषित हो सकत