सवाईमाधोपुर । शहर की सबसे वीआईपी रोड में शुमार रणथम्भौर रोड के अब जल्द ही दिन फिरेंगे। इस रोड पर फुटपाथ होगी, जो कि फुलवारी से सुसज्जित होगी। साइकिल टे्रक की सुविधा भी होगी। सार्वजनिक निर्माण विभाग ने इस रोड के सौन्दर्यीकरण  की योजना डिटेल प्रोजेक्टरिपोर्ट(डीपीआर) तैयार की है। अमृत योजना के तहत सौन्दर्यीकरण  का प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेज भी दिया है। योजना में करीब 19 करोड़ के बजट का आकलन किया गया है। विभागीय अभियंताओं का कहना कि है जल्द ही इस रोड की स्वीकृति जारी होने की उम्मीद है।

हम्मीर सर्किल से गणेश धाम तक सौन्दर्यकरण

सार्वजनिक निर्माण विभाग का कहना हैकि इस रोड का रणथम्भौर सर्किल से लेकर गणेश धाम तक सौन्दर्यकरण होगा। करीब आठ किलोमीटर इसकी लम्बाई आंकी गई है।  रोड के बांयी ओर निर्माण कार्य कराया जाएगा। इस योजना पर कार्य के लिए मालवीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसरों से भी इस पर तकनीकी राय ली गई है।

दो किलोमीटर तक अड़चन

इसके सौन्दर्यीकरण में करीब दो किलोमीटर तक बिजली, पेयजल व टेलीफोन लाइनों की अड़चन है। कुछ विद्युत पोल भी बाधक हैं। इसके अलावा डीएफओ कार्यालय के निकट पुलिया को चौड़ा करने का कार्य भी शामिल है। विभाग का कहना है कि डीपीआर में इनको चिह्नित कर लिया गया है। साथ ही बिजली, पेयजल एवं टेलीफोन लाइनों की शिफ्टिंग में होने वाले खर्चका भी प्रावधान किया है।

पर्यटन नगरी के लिए जरूरी है

सवाईमाधोपुर में देशी-विदेशी पर्यटक रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान में भ्रमण के लिए आते हैं। ज्यादातर होटलें रणथम्भौर रोड पर ही बनी हुई हैं। वहीं पार्क जाने का रास्ता भी ये ही है। ऐसे में रणथम्भौर रोड का सौन्दर्यीकरण  करना जरूरी है। फुटपाथ के अभाव में पर्यटकों को खासी परेशानी होती है। इसके अलावा विदेशी पर्यटक सुबह साइकिलिंग भी करते हैं। साइकिल ट्रेक बनने से उनको सुविधा होगी। वहीं फुलवारी भी पर्यटकों को आकर्षित करेगी।

क्या होगा खास

3 मीटर बनेगी फुटपाथ

3 मीटर बनेगा साइकिल टे्रक

3 फीट बनेगी फुलवारी

8 किमी तक सौन्दर्यकरण

19 करोड़ का प्रस्तावित बजट