लॉयन न्यूज, बीकानेर।
रंगकर्मी-साहित्यकार आनंद वि.आचार्य की स्मृति में बुधवार को रंग आनंद नाट्य समारोह का आगाज हुआ। समारोह की शुरुआत स्वर्गीय आनंद वि आचार्य के तेल चित्र पर माला और दीप प्रज्वलन के साथ हुवा । चित्र पर श्रीलाल मोहता, प्रदीप भटनागर, केशव गुप्ता और मधु आचार्य आशावादी ने पुष्प के रूप में अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए, दीप प्रज्वलन श्रीलाल मोहता और प्रदीप भटनागर ने किया । संकल्प नाट्य समिति की और से टाउन हाल में समारोह के पहले दिन युनिवर्सल थिएटर अकादमी, जयपुर की ओर से जयवर्धन के लिखे और केशव गुप्ता के निर्देशन में नाटक ‘दरोगा जी चोरी हो गईÓका मंचन किया गया। हास्य व्यंग्य संवादों के साथ नाटक में आम जिन्दगी में व्यक्ति के सामने घटने वाली घटनाओं को सामने रखते हुए। समय के सच को दिखाया गया। सरकारी बाबू के घर हुई चोरी के इर्द-गिर्द घूमती इस कहानी में छोटी छोटी घटनाओं के जरिए समाज में घर कर चुकी निरक्षरता, प्रशासन की उदासीनता, सरकारी व्यवस्था के ढर्रे और मनुष्य को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ भी कर गुजरने की होङ और उससे उपजी विषमताओं को मंच पर साकार किया गया। नाटक में धर्मेन्द्र भारती, विशाल शर्मा, अभय शर्मा, धर्मेन्द्र पारीक, शालू मंडावरिया, चंद्रप्रताप सिंह ने अभिनय किया वहीं केशव गुप्ता, आशा गुप्ता, अंकित शर्मा, सीमा गुप्ता आदि ने मंचन में सहयोग दिया। समिति के विद्यासागर आचार्य ने बताया की समारोह के दूसरे दिन शाम 7 बजे टाउन हाल में नाटक वी द पीपुल का मंचन किया जाएगा। मंच संचालन हरीश बी शर्मा ने किया । इस आयोजन में नगर के सभी वरिष्ठ एवं युवा रंगकर्मी साक्षी बने । नाटक के अंत मे निर्देशक केशव गुप्ता को संकल्प नाट्य समिति द्वारा आयोजन की याद के रूप प्रतीक चिन्ह दिया गया ।