टी-20 में के किंग बने भारतीय खिलाड़ी
लॉयन न्यूज,नेटवर्क,6 दिसम्बर। टी-20 की रैकिंग का एलान किया गया है। जिसमें बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भारतीय खिलाडिय़ों का दबदबा रहा हैं। टी-20 गेंदबाजी रैकिंग में राजस्थान की माटी के लाल रवि विश्नोई ने पहले स्थान पर आकर नया कीर्तिमान रचा है। उन्होंने अफगानिस्तान के राशिद खान को पीछे छोड़कर यह उपलब्धि हासिल की है। आईसीसी ने बुधवार को ताजा टी-20 रैंकिंग जारी की है।

बिश्नोई 699 अंकों के साथ टॉप पर पहुंचे। वहीं राशिद खान 692 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं। श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा 679 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। आदिल राशिद चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं। बल्लेबाजी रैंकिंग में भारत के सूर्यकुमार यादव टॉप पर हैं। सूर्या के साथ ऋतुराज गायकवाड भी टॉप-10 में शामिल हैं।

 

रवि बिश्नोई को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज से फायदा मिला है। उन्होंने पांच मैचों की सीरीज में 9 विकेट लिए। बिश्नोई के अलावा टी-20 की गेंदबाजी रैंकिंग में कोई और भारतीय शामिल नहीं है। 23 साल के रवि बिश्नोई ने भारत के लिए अबतक 1 वनडे और 21 टी-20 मैच खेले हैं। वनडे इंटरनेशनल में रवि ने 1 और टी-20 इंटरनेशनल में 34 विकेट लिए हैं।