जयपुर।   राजस्थान विश्वविद्यालय ने मंगलवार रात बीए प्रथम वर्ष सहित स्नातकोत्तर वार्षिक तथा सेमेस्टर स्कीम के एक दर्जन से अधिक परिणाम जारी किए हैं।   परीक्षा नियंत्रक प्रो. एमसी शर्मा ने बताया कि बीए प्रथम वर्ष में 66500 नियमित और करीब 74600 स्वयंपाठी छात्र थे। परिणाम में 27175 नियमित और 36840 स्वयंपाठी छात्र पास हुए हैं। इसके अलावा बीसीए वार्षिक योजना के प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के परिणाम जारी किए गए हैं। वहीं एमए लोकप्रशासन प्रथम वर्ष, एमए संस्कृत प्रथम व अंतिम वर्ष , एमए दर्शनशास्त्र अंतिम वर्ष वार्षिक योजना के परिणाम जारी किए गए हैं। इनके अलावा सेमेस्टर योजना के एमकॉम बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, एबीएसटी और ईएएफएम सहित करीब 12 अन्य सेमेस्टर पाठ्यक्रमों के परिणाम जारी किए हैं। ये सभी परिणाम बुधवार दोपहर बाद वेबसाइट पर देखे जा सकेंगे।