राजस्थान। राज्य में युवा उद्यमियों को व्यवसाय के लिए तकनीकी ज्ञान और कौशल उपलब्ध करवाने के इनक्यूबेशन सेंटर शुरू किए जाएंगे। ये सेंटर सभी संभाग मुख्यालयों पर शुरू होंगे।

सेंटर आईआईएम अहमदाबाद के सेंटर फॉर इनोवेशन इनक्यूबेशन एंड एंटरप्रेन्योरशिप (सीआईआईई) के सहयोग से स्थापित किए जाएंगे। गुरूवार को तकनीकी शिक्षा विभाग और सीआईआईई के अधिकारियों के बीच इस बारे में शासन सचिवालय में एमओयू पर हस्ताक्षर हुए। मुख्यमंत्री ने बजट में इन केन्द्रों को स्थापित करने की घोषणा की थी।

उच्च एवं तकनीकी शिक्षामंत्री कालीचरण सराफ ने बताया कि सभी संभागीय मुख्यालयों पर इनक्यूबेशन सेंटर शुरू होंगे। ये सेंटर अजमेर में राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय महिला, भरतपुर, झालावाड, बीकानेर, जयपुर के सेन्टर फॉर इलेक्ट्रॉनिक गवर्नेन्स, जोधपुर के एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज तथा सीटीएई उदयपुर मे स्थापित किए जाएंगे।

सेंटर की स्थापना के लिए तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजहंस उपाध्याय की उपस्थिति में सीआईआईइ के प्रतिनिधि चिंतन बख्शी और राज्य सरकार की ओर से विभिन्न इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रधानाचार्यों ने सचिवालय में एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

हर सेंटर के लिए 50 लाख

प्रत्येक इनक्यूबेशन सेन्टर के लिए राज्य सरकार 50 लाख रुपए देगी। ये सेंटर शिक्षा संस्थान, ओद्यौगिक संस्थानों व वित्तीय संस्थानों के मध्य समन्वय का कार्य करते हुए युवा उद्यमियों व छात्रों को नई तकनीक व दक्षता के लिए सहयोग करेंगे। युवा महिला उद्यमियो को भी केन्द्रों के जरिए स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।