लॉयन न्यूज। बीकानेर। उत्तर पश्यिम रेलवे जयपुर के महाप्रबंधक अनिल सिंघल के बीकानेर आगमन पर नरेश मित्तल सदस्य ( जेडआरयूसीसी, बीकानेर जिला उद्योग के संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, सचिव विनोद गोयल, जेडआरयूसीसी सदस्य श्याम सिंह हाडला, यात्री सेवा समिति अध्यक्ष रामकिशोर रावत, डी.आर.यू सीसी सदस्य अन्नतवीर जैन, गोपाल अग्रवाल, राजेश चूरा, एस.एस. भार्गव, संजय गोयल ने बीकानेर संभाग के रेलयात्रियों के सुविधार्थ रेल सुविधाएं बढ़ाने एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु निम्न सुझाव दिये।
1. बीकानेर से दिल्ली के मध्य जनशताब्दी सुपरफास्ट रेल गाड़ी चलाने हेतु ताकि सांय काल को अपना कार्य करके उद्यमी व्यपारी व आम नागरिक वापिस बीकानेर आ सके।
2. बीकानेर से हावड़ा के मध्य पूरी नई रेलगाड़ी चलाने हेतु:- बीकानेर से हावड़ा के मध्य 10 कोच के साथ गाड़ी चल रही है, जो कि यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पर्याप्त नहीं है। अत: आपसे अनुरोध है कि आमजन के सुविधार्थ बीकानेर से हावड़ा के मध्य 24 कोच की पूरी रेलगाड़ी चलाई जावें।
3. लालगढ़ से अमृतसर वाया सूरतगढ़, हनुमानगढ़, भटिण्डा, लुधियाना के लिए नई रेलगाड़ी चलाने हेतु:- क्योकि धार्मिक यात्रा के लिए भी लोग अमृतसर एवं व्यास इत्यादि जाते रहते है। अत: यात्रियों के सुविधार्थ नई रेलगाड़ी चलाई जावें।
4. गाड़ी सं. 04735/04736 बीकानेर से हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल को नियमित रूप से चलाने हेतु।
5. जैसलमेर से जयपुर के मध्य चलने वाली गाड़ी सं. 12467/12468 को मेड़ता बाईपास चलाकर आगरा तक विस्तारित करने हेतु – उपरोक्त गाड़ी को मेड़ता बाईपास चलाकर आगरा तक वाया मथुरा विस्तारित किया जावें मेड़ता बाईपास चलाने से 40 मिनट के समय की बचत होगी तथा मथुरा के लिए बीकानेर से सीधा रेल सम्पर्क नहीं है। इस गाड़ी को वाया मथुरा आगरा तक विस्तारित करने से रेल यात्रियो को मथुरा जाने में होने वाली असुविधाओं से निजात मिलेगी।
6. गाड़ी संख्या 19715/19716 जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, त्रि साप्ताहिक को बीकानेर स्टेशन तक विस्तारित करने हेतु:- यह गाड़ी जयपुर से लखनऊ के मध्य वाया मथुरा स्प्ताह में तीन दिन चलती है, जो कि जयपुर स्टेशन से 21.00 बजे प्रस्थान करती है तथा पुन: वापसी में लखनऊ स्टेशन से 01.45 रवाना होती है। इस प्रकार इस गाड़ी का रैक 21 घण्टो के लिए जयपुर में ही खड़ा रहता है। बीकानेर संभाग से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मथुरा, वृदांवन के लिए यात्रा करते है, किन्तु बीकानेर से मथुरा के लिए कोई भी सीधा रेल सम्पर्क नहीं है,
7. गाड़ी संख्या 24888/24887 बाड़मेर कालका एक्सप्रेस में एसी टू टायर कोच लगाने हेतु।
8. गाड़ी संख्या 19107/19108 जन्मभूमि एक्सप्रेस अहमदाबाद-उघमपुर एक्सप्रेस का ठहराव कोलायत, लूणकरणसर, मण्डी डबवाली करने हेतु।