लॉयन न्यूज, बीकानेर। कोरोना की दूसरी लहर के दौरान काफी दिनों तक ट्वीटर पर आक्रामक रहे राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से शांत से दिखे। हालांकि बीच-बीच में ट्वीटस के जरीये वो केन्द्र सरकार पर आरोप लगाते रहे। लेकिन आज सुबह किये गये एक ट्वीट की वजह से राहुल गांधी बूरी तरह से ट्रोल हो रहे हैं।
दरअसल सुबह 9 बजे के करीब राहुल गांधी ने हैशटेग #WhereAreVaccines के साथ ‘जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आई।’ ट्वीट किया।

इस ट्वीट के बाद से ही यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। यूजर्स ने उन्हें भारत में हो रहे वैक्सीनेशन के आंकड़ों से लेकर विश्व मीडिया में वैक्सीनेशन के लेकर आ रही खबरों तक में टैग करना शुरू कर दिया। कुछ यूजर्स ने तो वैक्सीनेशन के बाद मिलने वाले प्रमाण-पत्र तक अपलोड कर दिखाये हैं।

लेकिन इसी बीच सबसे मजेदार काम किया दिल्ली के इलेक्ट्रोनिक्स इंजिनियर आकाश अग्रवाल ने। आकाश ने एक स्क्रीनशॉट साझा करते हुए बताया कि राहुल जी वैक्सीन आ गई है और मैनें आपके लिए दिल्ली के ही एलएनजीपी हॉस्पिटल में स्लॉट तक बुक करवा दिया है। आप आज ही जाकर वैक्सीन ले लीजिए।