जयपुर। राजस्थान के राजभवन में कार्यरत एक महिला कर्मचारी ने वहीं काम करने वाले पुरुष कर्मचारी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। महिला ने कोर्ट में दायर परिवाद में बताया कि आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म के साथ ही पिछले दिनों उसकी नाबालिग बेटी के साथ भी ज्यादती की। इस मामले में शहर की एस.सी.-एस.टी. मामलों की विशेष अदालत ने सोडाला थाना पुलिस को मामला दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए है।अदालत में पीडि़ता की ओर से वकील मनोज अजमेरा और रामचंद्र मचवाल ने पैरवी की। प्रकरण के अनुसार राजभवन परिसर के ही स्टाफ क्वाटर्स में रहने वाली चतुर्थ श्रेणी विधवा महिला कर्मचारी ने कोर्ट में 20 जून को पेश किए परिवाद में वहां कार्यरत क्लर्क एवं स्टोर इंचार्ज राजकुमार पारीक के खिलाफ आरोप लगाया कि तीन साल पहले वह 3 जनवरी, 2013 को राजभवन स्थित उसके क्वार्टर पर आया और प्रमोशन की खुशी में नशीली मिठाई खिला कर दुष्कर्म किया। इसके बाद आरोपी ने मोबाइल से उसकी अश्लील क्लीपिंग बना ली और डरा धमकाकर कई बार दुष्कर्म किया। आरोपी 26 फरवरी, 2016 को उसे माउंट आबू ले गया और जबरन वहां सर्किट हॉउस तीन दिन तक रखकर दुष्कर्म किया। साथ ही महिला ने पारीक पर एटीएम से रुपए निकालने का भी आरोप लगाया है। परिवाद में महिला ने यह भी आरोप लगाया गया है कि हाल में 25 अप्रेल को आरोपी उसके घर आया और उसकी 13 साल की बेटी के अकेले होने का फायदा उठाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला ने बताया कि उसने कई अधिकारियों को इस संबंध में शिकायत की, लेकिन उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।