जोधपुर।  जोधपुर. स्कूलों में छुट्टियां पडऩे के साथ ही विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के उपलक्ष्य में वे 16 से 22 मई तक मेहरानगढ़ दुर्ग का म्यूजियम और राव जोधा रॉक गार्डन होंगे कई कार्यक्रमफ्री में देख सकेंगे। म्यूजियम देखने का समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक है और राव जोधा रॉक गार्डन सुबह 7 से 8 और शाम 5 बजे देखा जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस 18 मई को मनाया जाएगा। लेकिन मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट इस बार अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाएगा, जिसके तहत बच्चों को यह मौका मिलेगा।

होंगे कई कार्यक्रम

इस मौके पर मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट के संग्रहालय में कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन होगा। ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल ने बताया कि ट्रस्ट 16 मई सोमवार से सप्ताह शुरू हो गया। शैक्षिक और सांस्कृतिक संस्थाओं को एक साथ लाने और शैक्षिक और सामाजिक विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संग्रहालय और इन संस्थाओं के बीच भागीदारी को प्रोत्साहित करने के लिए शनिवार 21 मई को एक फोरम की योजना बनाई है।

पाबू जी की फ ड़, कठपुतली व लघु फिल्में

इसके तहत 18 मई को पाबू जी की फ ड़ विशेष प्रदर्शन, कठपुतली व कठपुतली आदि दिखाने के प्रदर्शन और 22 मई को मारवाड़ के शिल्प परंपरा , शिल्प प्रदर्शन और शिल्पकारों के साथ बातचीत की जाएगी। कला और राजस्थान के शिल्प पर लघु फि ल्में भी दिखाई जाएंगी। गौरतलब है कि हर साल 1977 के बाद से संग्रहालयों की अंतरराष्ट्रीय परिषद अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस आईएमडी मनाता है। इस दिन भाग लेने वाले संग्रहालयों में अंतरराष्ट्रीय संग्रहालय दिवस के विषय से संबंधित घटनाओं से जुड़ी रचनात्मक गतिविधियां होती हैं। इसके तहत सप्ताह के अंत में या पूरे एक सप्ताह कार्यक्रम कर सकते हैं। मेहरानगढ़ म्यूजियम ट्रस्ट भी उसका एक सदस्य है।