वाराणसी।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में गुरुवार को होने वाली जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) रैली से पहले ‘महाभारत’ शुरू हो गई। जेडीयू नेताओं ने काशी में जगह-जगह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पार्टी अध्यक्ष शरद यादव के पोस्टर लगा दिए। इन पोस्टरों में एक ओर तो नीतीश कुमार को महाभारत के पात्र अर्जुन की तरह दिखाया गया है, वहीं अर्जुन के सारथी कृष्ण की जगह पर शरद यादव को दिखाया गया है। आपको बता दें कि 2017 में उत्तर प्रदेश विधानसभा के चुनाव होने वाले है। जेडीयू ने चुनावी बिगुल फूकने के लिए काशी में राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन किया जा रहा है। बताया जा रहा है क प्रदेशभर से करीब 25 हजार कार्यकर्ताओं के जुटने की उम्मीद है।

मोदी सरकार के खिलाफ जंग का एलान

काशी में लगाए गए पोस्टरों में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा गया है। पोस्टर में नीतीश कुमार को महाभारत के पात्र अर्जुन की तरह दिखाया गया है और कृष्ण की जगह पर शरद यादव को दिखाया गया है। पोस्टर में नीतीश, शरद के अलावा पार्टी नेता के.सी. त्यागी जैसे नेताओं को भी चित्रित किया गया है।पोस्टर में लिखा है कि झूठे वादों पर देश की जनता को ठगने वाली सम्प्रदायिकता फैलाकर देश में आराजकता का माहौल बनाने वाली मोदी सरकार के खिलाफ जंग का एलान व यूपी मे भ्रष्टाचार व गुंडागर्दी के विरूद्ध जनता दल यूनाइटेड का शंखनाथ।