चुनावी घमासान
लॉयन न्यूज,बीकानेर,1 अप्रैल। कलक्टर के सोशल मीडिया अकाउंट से राजनीतिक पोस्ट करने की खबर सामने आयी है। जिसके बाद कई अधिकारियेां पर गाज गिरी है। दरअसल कोटा जिला कलक्टर रविन्द्र गोस्वामी के एक्स अकाउंट से प्रहलाद गुंजल की एक पोस्ट पर प्रहलाद गुंजल जिंदाबाद लिख दिया गया।
पोस्ट के होते ही बवाल मच गया। जिसके बाद प्रशासन ने तुरंत एक्शन लेते हुए सूचना और जनसंपर्क विभाग कोटा की तीन महिला अफसरों को दोषी माना और सूचना सहायक बृजबाला मीणा को सस्पेंड कर दिया। पीआरओ (उपनिदेशन) रचना शर्मा और एपीआरओ आकांक्षा शर्मा को चार्जशीट देकर 3 दिन में जवाब मांगा गया है। कलेक्टर ने पोस्ट को डिलीट करवाकर मामले की जांच अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा दक्षिण जवाहर लाल जैन से करवाई।