श्रीमाधोपुर. चोरी के आरोप में पुलिस रिमाण्ड पर चल रहे बलकेश मीणा की मंगलवार को जयपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। बलकेश नीमकाथाना के नयाबास का रहने वाला था। परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत पुलिस रिमाण्ड के दौरान की गई मारपीट की वजह से हुई है। परिजन उसका शव लेने के लिए जयपुर रवाना हो गए हैं। इधर, पुलिस के खिलाफ बलकेश के परिजनों और समाज के लोगों में गहरा रोष है। ये दोषी पुलिसकमिज़्यों के खिलाफ कारज़्वाई की मांग कर रहे हैं। मामले की गंभीरता व लोगों के रोष को देखते हुए नयाबास में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। रींगस, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ समेत आस-पास के अन्य थानों के अलावा सीकर पुलिस लाइन से भी जाप्ता नयाबास भेजा गया है।

8 जनवरी 16 

नांगल नाथूसर में सांवरमल अशोक कुमार गगज़् की पुरानी हवेली में करीब 80 साल पुरानी साढे पांच क्विण्टल वजन की तिजोरी को तोड़कर करीब 70 तोला सोना, तीन किलो चांदी, एक हजार चांदी के सिक्केव अन्य कीमती सामान चोरी।

12 अप्रेल 16

चोरी के आरोप में नयाबास निवासी बलकेश मीणा पुत्र अमरसिंह मीणा को गिरफïतार किया गया।

18 अप्रेल 16

बलकेश मीणा की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने उसे न्यायायल में पेश किया, जहां से उसे 18 अप्रेल तक के लिए पुलिस रिमाण्ड पर भेजा गया।

17 अप्रेल 16 

बलकेश मीणा की तबीयत बिगड़ी। पुलिस ने उसे श्रीमाधोपुर सीएचसी ले गई, यहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे सीकर और सीकर से जयपुर रैफर किया गया।

19 अप्रेल 16

जयपुर के एसएमएस अस्पताल में उपचार के दौरान मंगलवार सुबह बलकेश की मौत हो गई।

ऐसे आया था पकड में 

सांवरमल की हवेली में चोरी के बाद पुलिस को वारदात को नीमकाथाना के चोर गिरोह द्वारा अंजाम दिए जाने की भनक लगी। इस पर पुलिस के तकनीकी विशेषज्ञ कमलपुरी, नीमकाथाना सदर के थानाधिकारी नवल किशोर मीणा, कॉस्टेबल सुनील मीणा व धमज़्पाल को लगाया गया, उन्होंने नयाबास के संदिग्धों को चिन्हित कर निगरानी शुरू कर जांच शुरू की। इसके बाद बलकेश की गिरफ्तारी हुई।