जयपुर।   जयपुर ।के पूर्व और दक्षिण जिलों के कुछ थाना इलाकों में 24 से अधिक वारदात करने वाले छह बदमाशों को सांगानेर थाना पुलिस ने मंगलवार दोपहर को गिरफ्तार किया है। ये बदमाश और वारदात की फिराक में थे। गिरोह के चार बदमाशों पर विभिन्न थानों में करीब 100मुकदमें दर्ज है। पुलिस आरोपियों से और पूछताछ कर की गई वारदात में और लोगों को तलाश रही है।थानाधिकारी शिवरतन गोदारा ने बताया कि गिरफ्तार गिरोह के सदस्य टोंक, सवाई माधोपुर के रहने वाले हैं, लेकिन यहां विभिन्न जगहों पर किराए से रह रहे हैं। आरोपी ललित बैरवा (28) निवासी सीतापुरा इंडस्ट्रीयल एरिया, नंद किशोर बैरवा (25) निवासी सांगानेर के गोविंदपुरा, दीपू उर्फ दीपक (28) और मंगल उर्फ पंड्या (27) निवासी सचिवालय नगर, कैलाश बैरवा (28) निवासी सीतापुरा और नरेंद्र उर्फ लोमड़ी (27) निवासी सांगानेर है। बदमाश शिकारपुरा फाटक के पास जंगलों में छिपे हुए थे। वे किसी वारदात के लिए आए थे, लेकिन पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गए। उनके पास प्लास, नकब और सरिए बरामद हुए है। बदमाशों के खिलाफ दक्षिण जिले के सांगानेर सदर, शिवदासपुरा, मुहाना और चाकसू थाने में और पूर्वी जिले के सांगानेर, प्रतापनगर, खोह नागोरियान थानों में सौ के करीब मुकदमें दर्ज है। इसमें नकबजनी और चोरी और लूट के मामले शामिल है। बदमाशों ने कमिश्नरेट इलाके में 24 वारदात करना कबूल कर लिया है। पुलिस वारदातों में चुराई गई सामान की बरामदगी के प्रयास कर रही है।

पंड्या पर 47 मामले

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में से एक मंगल उर्फ पंड्या के खिलाफ 47 मामले में चोरी और नकबजनी के दर्ज है। वहीं नरेंद्र उर्फ लोमड़ी के खिलाफ भी 28 मामले दर्ज है। दीपू उर्फ दीपक के खिलाफ 9और ललित बैरवा के खिलाफ 8 मामले दर्ज है। एेसे में पुलिस कई मामलों का खुलासा करेगी। वहीं दो बदमाशों के खिलाफ तो कोई मामला दर्ज नहीं है, लेकिन वे अन्य बदमाशों के साथ कई वारदातों में शामिल रहे है। 

खरीदार भी पुलिस के निशाने पर

पुलिस ने अपने इलाकों में हुई वारदात में चुराए गए सामान की बरामदगी के प्रयास किए तो सामने आया कि एलईडी, लेपटॉप, मोबाइल, सोने और चांदी के आभूषण, व महंगे सामान तो बदमाश जयपुर में ही बेचते थे, सिलेंडर और अन्य सामान को टोंक क्षेत्र में बेचते थे। पुलिस अब खरीदारों को चिङ्क्षहत कर उनको भी इस मामले में गिरफ्तार करेगी।