जयपुर। आपने तमाम तरह की कार देखी होंगी पर ऐसी कार कभी नहीं देखी होगी। यह कार पानी से चलती है और इसे बनाने वाला कोई अंग्रेज या अमेरिकी इंजीनिअर नहीं बल्कि एक साधारण भारतीय मैकेनिक है।इसे बनाया है मध्यप्रदेश के रईस मकरानी नाम के ये मैकेनिक ने। मकरानी के मुताबिक उन्हें पीएम मोदी से प्रेरणा मिली और ये कार मेक इन इंडिया की मुहीम का हिस्सा है।मकरानी ने इस कार के फार्म्यूले का पेटेंट भी हासिल कर लिया है। अपनी इस तकनीक के लिए मकरानी चीन भी जा चुके हैं जहां की कार मेकर कंपनी कोलियो ने मकरानी के साथ काम करने का फैसला भी किया है।रईस एक गाड़ी को ठीक कर रहे थे तभी उनके दिमाग में एक आइडिया आया। उन्होंने कार के इंजन में बदलाव किया और गाड़ी के फ्यूल टैंक में पेट्रोल के बजाय पानी और कैल्शियम कार्बाइड की पाइप लगा दी।

READ: 5 दिन बाद भारत में लॉन्च होगी ये करोड़ों की कार

इसके बाद गाड़ी को स्टार्ट करके देखा तो इंजन ऑन हो गया। यह इतना आसान नहीं था इसे पूरी तरह कामयाब बनाने में पांच साल का समय लगा। अब उसकी कार 20 लीटर पानी और 2 किलो कैल्शियम कार्बाइड के मिश्रण से तैयार ईंधन से 20 किलोमीटर चलती है। इस तकनीक के द्वारा पानी और कैल्शियम कार्बाइड को मिलाकर एसिटिलीन पैदा किया जाता है और रईस द्वारा तैयार एसिटिलीन से चलने वाले इंजन में इसे डाला जाता है। इसमें एसिटिलीन बनते ही कार चलने लगती है।