राज परिवार द्वारा भरी गई गणगौर की खोल
लॉयन न्यूज,बीकानेर,20 अप्रैल।  वीडियो देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  बीकानेर के जूनागढ़ कि़ले में रियासत काल से चला आ रहा बारह मासी गणगौर का मेला आज भर गया। मेले में बड़ी तादाद में जहाँ गणगौर जूनागढ़ फ़ोर्ट पहुँचीं। वहीं महिलाओं और युवतियों की मौजूदगी भी काफ़ी बड़ी संख्या में रही। ग़ौरतलब है कि रियासत काल में बीकानेर के राज परिवार द्वारा बारहमासी गणगौर मेले का आयोजन शुरू किया गया था। जिसकी परम्परा का निर्वहन राज परिवार द्वारा आज भी किया जाता है। बड़ी संख्या में गणगौर जूनागढ़ पहुँचती हैं जहाँ राज परिवार द्वारा उनकी खोल भराई की जाती है। इसके पीछे मान्यता है कि शादी और वंश की वृद्धि की कामना के लिए बारहमासी गवर का मेला भरा जाता है। आज जूनागढ़ में गणगौर की खोल भराई की गई। ये एक पुरानी परम्परा है जिसे बीकानेर के राजपरिवार द्वारा सैंकड़ों बरसों से निभाया जा रहा है। जूनागढ़ में राजपरिवार की तरफ़ से नारियल, दस रुपए और बूँदी के लड्डुओं से तकऱीबन 400 गणगौर की खोल भरी गई। इस अवसर पर शाम 5 बजे जूनागढ़ में मेला भरा। ग़ौरतलब है कि बारहमासी गणगौर का पूजन रामनवमी से शुरू होता है। 12 महीनों तक व्रत करने के बाद रामनवमी के बाद आने वाली बारहस तिथि को बारहमासी गणगौर का मेला भरता है।