बोलेरो चला रहे ड्राइवर को आया हार्ट अटैक
लॉयन न्यूज नेटवर्क। ड्राइवर को आए हार्ट अटैक से बोलेरो कुछ मीटर आगे चल रही विश्वकर्मा जयंती की शोभायात्रा में घुस गई। बोलेरो करीब 4 लोगों को कुचलती हुए सड़क किनारे लगे ठेलों से टकरा कर रुक गई। ड्राइवर की हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं, 2 गंभीर घायलों को अजमेर और 2 को डेगाना (नागौर) के हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार सुबह 11 बजे जांगिड़ समाज की ओर से विश्वकर्मा भगवान की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। शोभायात्रा करवा गली के पास पहुंची थी। इसी दौरान पीछे खड़ी बोलेरो के ड्राइवर ईसाक खान (60) पुत्र जवरुदीन को हार्ट अटैक आ गया और वह गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा।

 

हादसे में हरिराम पुत्र नारायण राम (78) निवासी अलतवा और देवकरण पुत्र प्रभुराम (65) वर्ष निवासी पुन्दलोता गंभीर घायल हैं। वहीं, मेघाराम पुत्र प्रेमा राम (62) वर्ष निवासी टंकीपुरा डेगाना और शिवराज पुत्र धर्मीचंद (29) निवासी डेगाना को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। इधर घटना की जानकारी मिलते है डेगाना कस्बे के मुख्य बाजार में अफारा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है।