बीते कुछ सालों में खेलों को लेकर भी कई यादगार फिल्में बनी हैं। 13 मई को अब एक और ब्लॉकबस्टर फिल्म का ट्रेलर आ रहा है जो महान खिलाड़ी पेले के जीवन पर आधारित है। पेले पर बनी इस फिल्म को हर फुटबॉल फैंस को देखनी चाहिए। हम इस फिल्म से पेले के जीवन से रुबरु होंगे। वैसे दुनिया में जब जब महान फुटबॉल खिलाड़ियों की बात होती है तो उसमें सबसे बड़ा नाम पेले का ही होता है। ब्राजील के साओ पॉलो की एक झुग्गी बस्ती से निकलकर दुनियाभर में छा जाने की कहानी है पेले की। रियो दी जेनारियो के बाहरी इलाके में पेले के इस सफर को फिल्मी पर्दे पर उतारा गया है। इस फिल्म में युवा एडसन अरांटिस डो नैसिमेंटो के 1958 वर्ल्ड कप में पेले बनने की कहानी को दिखाया गया है।आपको बता दें कि इस फिल्म में ऑस्कर और ग्रैमी अवॉर्ड विजेता भारतीय संगीतकार एआर रहमान ने संगीत दिया है। फिल्म के प्रोड्यूसर ग्रेमी अवार्ड विजेता ब्रायन ग्रेजर हैं तो वहीं फिल्म का निर्देशन और लेखन जैफ जिम्बालिस्ट और माइकल दिम्बालिस्ट ने मिलकर किया है। फिल्म में पेले का किरदार केविन डे पाउला ने निभाया है तो वहीं उनके साथ विंसेंट डी ओनोफ्रीड, रोड्रिगो सनतारो, डिएगो बोनेटा और कॉम मिने ने काम किया है।