लॉयन न्यूज नेटवर्क। श्रीगंगानगर से सूरतगढ़ के लिए सुबह करीब सवा 4 बजे रवाना होने वाली पैसेंजर ट्रेन का मंगलवार को सुबह करीब 6 बजे गांव मसानीवाला के पास इंजन खराब हो गया। इससे ट्रेन करीब ढाई घंटे तक गांव मसानीवाली के पास रुकी रही। इससे गांव बुगिया, जैतसर, सरूपसर, सरदारगढ़ और भगवानगसर के स्टेशनों पर ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों को बड़ी परेशानी हई। वहीं सूरतगढ़ से श्रीगंगानगर के लिए रवाना होने वाली ट्रेन का शेड्यूल भी बिगड़ गया। बाद में सूरतगढ़ से नया इंजन मंगवाकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।

 

ट्रेन सुबह श्रीगंगानगर स्टेशन से मंगलवार को सुबह सवा 4 बजे रवाना हुई। सुबह 5 बजकर 53 मिनट पर जब यह मसानीवाला गांव के पास पहुंची तो अचानक इंजन ने काम करना बंद कर दिया। जब लोको-पायलट को इसकी जानकारी मिली तो उसने इसकी सूचना सूरतगढ़ स्टेशन मास्टर और टेक्निकल स्टाफ को दे दी। ट्रैक पर ट्रेन के रुके होने की जानकारी जब रायसिंहनगर स्थित सेक्शन इंजीनियर ऑफिस को मिली तो वहां से सेक्शन इंजीनियर और टीम मौके पर पहुंच गई। टीम ने इंजन को सही करने का प्रयास किया, लेकिन जब यह सही नहीं हुआ तो सूरतगढ़ से एक और इंजन मंगवाकर ट्रेन को अपने डेस्टिनेशन की तरफ रवाना किया गया।