नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण में भी बंपर वोटिंग देखने को मिल रही है। बंगाल में दोपहर तीन बजे तक 71.60 फीसद मतदान हो चुका है जबकि असम की 60 सीटों पर दोपहर तीन बजे तक 69.50 फीसद मतदान हो चुका है। इससे पहले दोनों राज्यों के कुछ इलाकों में हिंसा भी देखने को मिली। असम में कामरूप जिले के छयगांव पोलिंग स्टेशन पर सीआरपीएफ और मतदाताओं के बीच झड़प हो गयी। हालात पर काबू पाने के लिए सीआरपीएफ के जवानों ने हवाई फायरिंग की जिसमें चार लोगों के घायल होने की खबर है। मतदाताओं का आरोप है कि मतदान करने के बाद गर्भवती महिला के साथ सीआरपीएफ के जवानों ने बदतमीजी की। जवानों की इस हरकत से नाराज लोगों और सीआरपीएफ के जवान आमने सामने आ गए। लेकिन कामरुप जिले के एसपी का कहना है कि हालात नियंत्रण में है न तो किसी को चोट आई है न ही किसी की मौत हुई है। घटना के बाद सीआरपीएफ की वर्तमान टीम को हटाकर दूसरी टीम की तैनाती की गई है। वहीं बर्धमान के जमुरिया में सीपीएम और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। जिसमें चार कार्यकर्ता घायल हो गए। सीपीएम के एक कार्यकर्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं जमुरिया से देसी बम से भरे हुए दो बैग बरामद किेए गए हैं। मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जबकि पश्चिम बंगाल के बांकुरा जिले में देसी बम से धमाके की खबर आ रही है।

चुनाव की खास बातें

पश्चिम बंगाल

– पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिले के जमुरिया में सीपीआई-एम और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुई। झड़प में चार लोगों घायल हो गए हैं जिसमें एक की हालात गंभीर है।

– पश्चिम बंगाल के जंगलमहल के दो जिलों पश्चिम मेदिनीपुर और बांकुड़ा तथा राजनीतिक हिंसा के लिए कुख्यात ब‌र्द्धमान जिले की 31 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है।

– करीब 70 लाख मतदाता 163 प्रत्याशियों में से 31 विधायकों के चुनाव के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। पश्चिम मेदिनीपुर जिले की 13 तथा बांकुड़ा व ब‌र्द्धमान की नौ-नौ सीटों पर मतदान हो रहा है। इन सीटों पर 8465 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

– स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए तीनों जिलों में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। तीनों जिलों में सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक वोट डाले जाएंगे।

– इस चरण में माकपा राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्रा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मानस भुइयां तथा सत्तारूढ़ दल के चार मंत्री चुनाव मैदान में हैं।

असम

– असम में दूसरे और अंतिम चरण में 61 विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जा रहा हैं। इसके लिए 12 हजार 699 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

– करीब एक करोड़ मतदाता 525 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। यहां मुख्य रूप से सत्ताधारी कांग्रेस, भाजपा-अगप-बीपीएफ गठबंधन और एआइयूडीएफ के बीच मुकाबला होगा।

– मतदान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। होजई (असम) में एआइडीयूएफ प्रमुख बदरुद्दीन अजमल ने डाला वोट

– कांग्रेस 57 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि विपक्षी एआइयूडीएफ ने 47 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। भाजपा 35, उसकी सहयोगी बोडो पीपुल्स फ्रंट 10 और असम गण परिषद 19 सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

– अंतिम चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में दो बार अगप से मुख्यमंत्री रहे प्रफुल्ल महंत और पूर्व कांग्रेसी मंत्री हेमंत विश्व शर्मा शामिल हैं। शर्मा पिछले साल भाजपा में शामिल हो गए थे।