जोधपुर।  पनामा पेपर्स लीक के तार राजस्थान के जयपुर, अजमेर के बाद अब जोधपुर से भी जुड़ गए हैं। जोधपुर की दो कम्पनियों व व्यापारियों का नाम सामने आते ही आयकर महकमे से लेकर व्यापारी जगत में खलबली मच गई। जोधपुर के जिन दो व्यापारियों के नाम सामने आए हैं, गुरुवार को उनके घरों के बाहर सन्नाटा पसारा हुआ था। पड़ोसियों के अनुसार एक व्यापारी का परिवार अमरीका जा बसा है तो दूसरे व्यापारी व उसके परिवार के लोग कहां गए, कोई कुछ बोलने का तैयार नहीं है।

जोधपर की कम्पनियां व व्यापारी–

1. कंपनी : गोल्डन होल्डिंग लिमिटेड, कॉन्टेक्टा मैनेजमेंट लिमिटेड और टिफिन इंटरनेशनल लिमिटेड

नाम : मेहता राहुल राजेंद्र कुमार

पता : व्यू जीवन, 9 सी रोड, सरदारपुरा, जोधपुर

इन तीनों विदेशी कंपनियों में भारी निवेश किया गया।

2. कंपनी : जेजे ग्रुप इंटरनेशल लिमिटेड, पार्कसन इंटरनेशनल लिमिटेड

नाम : जितेंद्र खियानी

पता : सिंधी कॉलोनी, जोधपुर

दोनों कम्पनियों में निवेश किया है। जिनमें जितेंद्र का अभी भी एक्टिव स्टेटस है।

अमरीका जा बसा खियानी का पूरा परिवार-

जोधपुर में सिंधी कॉलोनी निवासी जितेंद्र खियानी परिवार समेत अमरीका में रहता है। उन्होंने वहां पर अपना काफी अच्छा कारोबार फैला रखा है। जोधपुर में सिंधी कॉलोनी में उनके घर में उनके पिता और माता रहते है। इन दिनों वे भी अपने पुत्र के पास ही रह रहे हैं। हाल ही में उनके घर पर ताला लगा हुआ है। आस-पास से पता करने पर यह बात सामने आई कि पूरा परिवार अभी अमरीका में है।

आयकर विभाग ने भी खियानी को दिया नोटिस

आयकर विभाग की ओर से वित्तीय वर्ष 2011-12 और 2012-13 का इनकम टैक्स जमा करवाने के लिए खियानी को नोटिस जारी किया था, लेकिन एेसा बताया जा रहा है कि खियानी ने अभी तक टैक्स जमा नहीं करवाया है। आयकर विभाग की ओर से खियानी को 14 मार्च 2016 को इनकम टैक्स जमा करवाने का नोटिस दिया था।

मेहता के बारे में कोई जानकारी नहीं

सरदारपुरा 9 वीं सी रोड पर स्थित मेहता के आवास पर जब पत्रिका टीम पहुंची तो वहां पर राजेंद्र मेहता के बड़े भाई प्राणेश कुमार मेहता मिले। उनसे इस संबंध में बात करने पर उन्होंने बताया कि एेसा हो तो नहीं सकता। पनामा जैसे केस में राजेंद्र और राहुल का नाम हो इस पर विश्वास करना मुश्किल है। वैसे हमें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि मेहता राहुल राजेंद्र कुमार का परिवार दुबई में रहता है।